भीलवाड़ा। रमाबाई नारी शक्ति मित्र परिषद के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन खटीक समाज छात्रावास में किया गया, जिसमें श्रीमती रेखा खोईवाल,अनीता पहाड़िया, मीना चावला के नेतृत्व में योग करवाया गया, जिसमें निम्न ग्रुप के सदस्यों ने भाग लिया, इस मौके पर इंद्रा खोईवाल, लक्ष्मी डीडवानिया, गोपी डीडवानिया, आशा पटेल, आशा डीडवानिया, गीता डीडवानिया, सरोज डीडवानिया, जिम्मी डीडवानिया, लीला खोईवाल आदि महिलाएं उपस्थित थी।