IPL 2022
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन चल रहा है। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला किसी और वजह से सोशल मीडिया में हर तरफ छाया है। वजह है स्टेडियम में बैठा वो कपल जिसने मैच के दौरान ऐसा कुछ किया कि तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं। IPL 2022 IPL Viral couple kiss during match stadium flood memes twitter
जब दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा था। तब स्टेडियम स्टैंड्स पर बैठा एक कपल एक-दूसरे को किस करने में बिजी था। किस करते हुए दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया आते ही वायरल हो गईं। तस्वीर वायरल होते ही नेटिजन ने भी इसके फनी मीम्स बनाने शुरू कर दिए।IPL 2022 IPL Viral couple kiss during match
आईपीएल में कैमरामैन मैदान पर हो रहे खेल को रिकॉर्ड करने के अलावा भी अपनी निगाहें इधर-उधर घुमाता रहता है। इसी दौरान जो भी आकर्षक व्यक्ति, महिला या कोई चीज कैद हो जाती है, देखते ही देखते वायरल होकर सुर्खियां में भी छा जाती है। अब तक सबसे ज्यादा मिस्ट्री गर्ल वायरल हुई हैं। अब यह किसिंग करता हुआ कपल कैद हुआ है। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे।IPL 2022 IPL Viral couple kiss during match
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में नई टीम शामिल हुई गुजरात टाइटंस (GT) ने लगातार अपना दूसरा मैच जीता है। उसने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रनों से करारी शिकस्त दी है। दिल्ली टीम की इस सीजन में दो मैच में यह पहली हार है। IPL 2022 IPL Viral couple kiss during match
मैच में शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, राशिद खान और लोकी फर्ग्यूसन का जलवा रहा, लेकिन पूरा ध्यान किसी और ने ही खींच लिया। दरअसल, मैच के दौरान एक कपल 'किसिंग' करता हुआ कैमरे में कैद हो गया। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और इसमें दावा किया गया कि यह वाकया आईपीएल मैच के दौरान का ही है।IPL 2022 IPL Viral couple kiss during match
सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीर शेयर करते हुए अलग-अलग रिएक्शन आए। एक यूजर ने लिखा- यह कपल आईपीएल मैच को अगले लेवल पर ले गई। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- एक कपल को आईपीएल में अलग-अलग टीमों को सपोर्ट करना चाहिए, ताकि उसे जश्न मनाने के लिए ऐसा मौका मिल सके।IPL 2022 IPL Viral couple kiss during match