IPL 2023: सभी टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाडियों की पूरी लिस्ट, यहां देखें...

IPL 2023 : 

 

आईपीएल के 16वें सीजन में सभी 10 टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 यानि आज को घोषित की गई है। 

खबरें और भी

 

6sxrgo

नया भारत डेस्क : आईपीएल के 16वें संस्करण के लिए मिनी ऑक्शन की तारीख 23 दिसंबर 2022 तय की गई है. उसके पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन की डेडलाइन कल यानि मंगलवार 15 नवंबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टीमों के स्क्वाड में कई बदलाव किए गए हैं. मुंबई इंडियंस (MI) ने कीरोन पोलार्ड को रिलीज़ कर दिया है. वहीं KKR ने IPL 2023 के लिए शार्दुल ठाकुर को ट्रेड किया है. (IPL 2023)

बता दें IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन की तैयारी जोरो पर है. ऑक्शन की डेट 23 दिसंबर 2022 तय की गई है. इसके पहले BCCI ने सभी 10 टीमों को खिलाड़ियों के रिटेंशन के लिए डेडलाइन 15 नवंबर दी है. अभी जानकारी के अनुसार रिलीज या रिटेंशन को लेकर जो ताज अपडेट है उसके बारे में जानते हैं. वैसे कल 15 नवंबर को शाम पांच बजे के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.

लेकिन उससे पहले जो नाम सामने आ रहे हैं वो हैरान करने वाले हैं. क्योंकि इस बार टीमें अपना पर्स खाली करने के लिए बड़े प्लेयर्स को भी रिलीज़ कर रही हैं, यहां मौजूदा परफॉर्मेंस के साथ-साथ भविष्य को भी ध्यान में रखा जा रहा है. (IPL 2023)

मयंक अग्रवाल-केन विलियमसन की छुट्टी?

इस बार कई टीमों ने अपने बड़े नामों को रिलीज़ कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन को ही रिलीज़ करने का फैसला लिया है, जिनका दाम 14 करोड़ रुपये है. इनके अलावा जो बड़े नाम रिलीज़ हो सकते हैं उनमें निकोलस पूरन (10.75 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद), जेसन होल्डर (8.75 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स), देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़, राजस्थान रॉयल्स), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स) शामिल हैं. (IPL 2023)

1. मुंबई इंडियंस (MI)

रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड को रिलीज कर दिया है जो एक बड़ी खबर है. बाकी टॉप खिलाड़ियों को टीम ने बरकरार रखा है.

टॉप रिटेंशन: रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेनियल सैम्स, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, ट्रिस्टन स्टब्स और तिलक वर्मा.

रिलीज: फैबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, टाइमल मिल्स, मयंक मार्कंडे और ऋतिक शौकीन. (IPL 2023)

2. चेन्नई सुपर किंग्स (KKR)

टॉप रिटेंशन: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस और दीपक चाहर.

रिलीज: क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, नारायण जगदीशन और मिचेल सेंटनर. (IPL 2023)

3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

केकेआर ने आईपीएल 2023 के लिए लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर और रहमानुल्लाह गुरबाज को ट्रेड किया है.

टॉप रिटेंशन: श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरूण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, रिंकू सिंह, उमेश यादव.

रिलीज: शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चामिका करुणारत्ने, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, एरॉन फिंच. (IPL 2023)

4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

टॉप रिटेंशन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, हर्शल पटेल, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार.

रिलीज: सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, डेविड विली, आकाश दीप. (IPL 2023)

5. राजस्थान रॉयल्स (RR)

टॉप रिटेंशन: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, जिमी नीशम, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय.

रिलीज: नवदीप सैनी, डेरिल मिचेल, रस्सी वैन डर डुसेन, कॉर्बिन बॉस. (IPL 2023)

6. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे से अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मनीष पांडे, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाई जैसे प्लेयर्स को रिलीज किया जा सकता है. (IPL 2023)

7. पंजाब किंग्स ( PBKS)

इस टीम ने मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन को कप्तान बनाया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम किन-किन खिलाड़ियों को रिलीज/रिटेन करती है. (IPL 2023)

8. गुजरात टाइटन्स (GT)

टॉप रिटेंशन: हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा, रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड.

रिलीज: विजय शंकर, गुरकीरत मान सिंह, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, नूर अहमद, साईं किशोर, वरुण एरॉन. (IPL 2023)

9. दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर दिया है जो एक बड़ा मूव है. शार्दुल को बाद में केकेआर ने ट्रेड कर लिया है.

टॉप रिटेंशन: ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, सरफराज खान, एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव.

रिलीज प्लेयर: शार्दुल ठाकुर, टिम सिफर्ट, केएस भरत, मंदीप सिंह, अश्विन हेब्बर. (IPL 2023)

10. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

एसआरएच ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन ऐसी संभावना है कि वह केन विलियमसन और अब्दुल समद को रिलीज कर सकती है. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का प्रसारण एवं रिटेंशन सूची का प्रकाशन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. साथ ही वायकॉम-18 के प्लेटफॉर्म पर डिजिटल माध्यम से लोग ऑक्शन को देख पाएंगे. (IPL 2023)



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
19/Apr/2024

CG - शादी के जश्न में अचानक आई आफत : मौके पर मची चीख पुकार, हादसे में कई लोग हुए घायल, वाहन चालक फरार.....

19/Apr/2024

पी.एल.वी.एवं बेमेतरा जिला चिकित्सालय ने मिलकर किया महिला मानसिक रोगी का रेस्क्यू

19/Apr/2024

CG - Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच बड़ा हादसा,एरिया डोमिनेशन के दौरान ब्लास्ट में घायल जवान शहीद…

19/Apr/2024

CG - दो कर्मचारी सस्पेंड BREAKING : दो कर्मचारी को कलेक्टर ने किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज...जानें पूरा मामला.....

19/Apr/2024

CG - Lok Sabha Election 2024 : अब तक के वोटिंग परसेंटेज का आंकड़ा हुआ जारी, इस विधानसभा में पड़े सबसे ज्यादा वोट, देखिए विधानसभा वार कितना प्रतिशत हुआ मतदान.....