खुशखबरी : Jio का बड़ा धमाका, Google के साथ मिलकर कंपनी ने पेश किया अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन….

डेस्क :- मुकेश अंबानी ने जियो फोन का खुलासा कर दिया है. इस फोन का नाम JIO Phone Next है. उन्होंने कहा कि, ग्रामीण इलाकों को 2जी से मुक्त करने के लिए एक अल्ट्रा किफायती फोन की जरूरत है. पिछले साल मैंने गूगल के सुंदर पिचाई से इस मामले में बात की थी. ऐसे में अब हमने मिलकर इस फोन को लॉन्च किया है. ये गूगल और जियो के ऐप्स को सपोर्ट करेगा. जियो फोन नेक्स्ट में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे गूगल और रिलायंस ने मिलकर बनाया है. इस स्मार्टफोन में वॉइस असिस्टेंट, ऑटोमेटिक रीड-अलाउड ऑफ स्क्रीन टेक्स्ट, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, ऑग्युमेंटेड रिएलिटी फिल्टर्स के साथ स्मार्ट कैमरा और अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

फोन, जो “बेहद अनुकूलित एंड्रॉइड द्वारा संचालित” ऑपरेटिंग सिस्टम है, पहली बार इस सितंबर में भारत में लॉन्च होगा और अंततः देश के बाहर उपलब्ध कराया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को अपनी वार्षिक आम बैठक में कहा कि Jio Platforms, जो 425 मिलियन ग्राहकों की सेवा करता है, अगले कुछ वर्षों में एक और 200 मिलियन जोड़ने की स्थिति में है.

अंबानी ने कहा कि JioPhone नेक्स्ट ग्लोबल लेवल पर “सबसे किफायती स्मार्टफोन” होगा, हालांकि उन्होंने कीमत का खुलासा नहीं किया. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी ने जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ 5जी क्लाउड पार्टनरशिप भी की है.

 

6sxrgo

 

2G मुक्त के साथ 5G युक्त: मुकेश अंबानी

 

बीते साल ही रिलायंस जियो ने गूगल संग साझेदारी की घोषणा की थी. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने नए स्मार्टफोन के बारे में कहा कि “हमारा अगला कदम गूगल और जियो के साथ मिलकर बनाए गए एक नए, किफायती जियो स्मार्टफोन के साथ शुरू होता है. यह भारत के लिए बनाया गया है और यह उन लाखों नए उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे. गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5G साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी तथा भारत के डिजिटलीकरण के अगले चरण की नींव रखेगी.“

 

चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि “5G इको सिस्टम विकसित करने के और 5G उपकरणों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए हम वैश्विक भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं. Jio न सिर्फ भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5G युक्त भी कर रहा है”

 

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो डेटा खपत के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क बन गया है. रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 630 करोड़ जीबी डेटा प्रतिमाह की खपत होती है. पिछले साल के मुकाबले यह 45 फीसदी अधिक है.

हलांकि जियोफोन-नेक्स्ट की कीमतों के बारे में खुलासा नही किया गया है पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत काफी कम रखी जाएगी.

 

जियो-गूगल का एंड्रायड बेस्ड स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट गेम चेंजर साबित होगा. यह उन 30 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल सकता है जिनके हाथ में अभी भी 2जी मोबाइल सेट हैं. तेज स्पीड बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम और किफायती दाम के दम पर जियो-गूगल का नया स्मार्टफोन करोड़ों नए ग्राहकों से रिलायंस जियो की झोली भर सकता है.



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
20/Apr/2024

INDIAN RAILWAYS : रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी ख़ुशख़बरी, पहली बार मिलेगी यह सुविधा

20/Apr/2024

CG - शहीद जवान को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि...

20/Apr/2024

वक्त के समर्थ सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने बताया प्रजातंत्र के चुनाव में कैसे व्यक्ति को चुनने की जरूरत है...

20/Apr/2024

CG Lok Sabha Elections 2024 : बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक - 10 चुनाव में  सुन्द्ररराज पी. , पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज एवं श्याम धावड़े, संभाग आयुक्त द्वारा जिला बस्तर के हाटकचोरा मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया गया...

20/Apr/2024

Sachin Pilot visit CG: कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा आज, प्रियंका गांधी की जनसभा की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण