कोरबा: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सीएसईबी ग्राउंड पर हुई अंतिम रिहर्सल, विधायक विनय जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि, कलेक्टर संजीव झा ने तैयारियों का किया अवलोकन, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर ने रिहर्सल में फहराया ध्वज...

कोरबा। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज सुबह 08ः30 बजे सीएसईबी कोरबा फुटबाॅल ग्राउंड में कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल किया गया। कलेक्टर संजीव झा ने एसपी संतोष सिंह, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय एवं अन्य अधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तैयारियों को लेकर अंतिम रिहर्सल का अवलोकन किया। रिहर्सल में जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर ने मुख्य अतिथी की भूमिका निभाई और तिरंगा ध्वज फहराया। कलेक्टर संजीव झा, एसपी संतोष सिंह के साथ उन्होंने सशस्त्र बलों के परेड की सलामी भी ली। इसके बाद कलेक्टर संजीव झा ने गणतंत्र दिवस मुख्य कार्यक्रम के दौरान बैठक व्यवस्था सहित सम्पूर्ण आयोजन की तैयारियांे का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर संजीव झा ने कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए पिछले तीन वर्षों से सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो रहे थे और झांकी भी नहीं निकाली जा रही थी। लेकिन इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा शासन की विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले झांकियां भी निकाली जाएगी। इसे देखते हुए सीएसईबी ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी अंतिम रिहर्सल किया गया है। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों पर रिहर्सल किया है। गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर उत्साह है। तैयारियों को लेकर आवश्यक व्यवस्था के निर्देश विभागों को दिए गए हैं। रिहर्सल के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, जिला पुलिस बल (पुरूष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना (पुरूष), नगर सेना (महिला), एनसीसी सीनियर डिवीजन द्वारा परेड का रिहर्सल किया गया। अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीएम कोरबा सीमा पात्रे, जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग माया वाॅरियर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विधायक डाॅ. विनय जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि - सीएसईबी कोरबा फुटबाॅल ग्राउंड में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के मुख्य अतिथि मनेन्द्रगढ़ के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल होंगे। प्रातः 08ः58 बजे मुख्य अतिथि का समारोह स्थल पर आगमन होगा। प्रातः 08ः59 को मुख्य अतिथि का मंच पर आगमन, प्रातः 09ः00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, प्रातः 09ः01 बजे सलामी एवं राष्ट्रगान, प्रातः 09ः03 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश वाचन पश्चात् प्रातः 09ः25 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, प्रातः 10ः10 बजे विभागीय झांकी प्रदर्शन, प्रातः 10ः35 प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित होंगे एवं प्रातः 10ः45 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। 

विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियों का किया जाएगा प्रदर्शन - गणतंत्र दिवस समारोह 2023 में विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसमें जिला पंचायत, नगर पालिका निगम, वन विभाग, पीएचई, जिला उद्योग केंद्र, रेशम विभाग, उद्यानिकी विभाग, जल संसाधन, पशुपालन, कृषि, मछली पालन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, के्रडा, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एनटीपीसी कोरबा, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल कोरबा पूर्व और एसईसीएल कोरबा की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।

 

6sxrgo


bd247eee-188e-485b-b825-2fd63271fe47
IMG-6476
1dc65926-5d5f-4f90-895e-2cdbc51bf8a0
a8eb6cdd-af08-4e49-a9d9-5703b9bda295
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
18/Oct/2024

CG ब्रेकिंग : अंधविश्वास के चलते 2 युवकों की मौत, 4 की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस....

18/Oct/2024

CG - मोटर सायकल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीयर का परिवहन करते दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे...

18/Oct/2024

24 छात्राओं को मिला निशुल्क सायकल ...सायकल मिलने पर छात्राएं हुई खुश...

18/Oct/2024

महापौर सिर्फ अपनी भ्रष्टाचार छुपाने व सम्मान न होने की बेतुकी बयानबाजी कर किया था भाजपा प्रवेश,सम्मान कितना मिल रहा बस्तर की जनता भलीभांति परिचित - शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य

18/Oct/2024

कार्तिक मास में कौनसे ९ विशेष काम करे, आइए जानते है डॉ सुमित्रा अग्रवाल से...