CG- भारी बारिश अलर्ट: भारी वर्षा की चेतावनी, 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी.....

Chhattisgarh Heavy Rain Alert

रायपुर : 14 और 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होगी। 14 सितंबर से उत्तरी एवं मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा व वज्रपात की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। 15 व 16 सितंबर को उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।

कल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात व भारी वर्षा होने की संभावना है।

 

6sxrgo

छत्तीसगढ़ में अब तक 1066.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1066.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 13 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2278.6 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 544.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।    

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 961.6 मिमी, बलरामपुर में 1391.7 मिमी, जशपुर में 836.0 मिमी, कोरिया में 964.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 974.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 905.9 मिमी, बलौदाबाजार में 1122.1 मिमी, गरियाबंद में 1013.7 मिमी, महासमुंद में 849.6 मिमी, धमतरी में 975.6 मिमी, बिलासपुर में 928.8 मिमी, मुंगेली में 1044.8 मिमी, रायगढ़ में 948.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 616.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1128.4 मिमी, सक्ती 947.6 मिमी, कोरबा में 1304.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1092.6 मिमी, दुर्ग में 627.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 849.3 मिमी, राजनांदगांव में 1074.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1195.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 810.8 मिमी, बालोद में 1126.1 मिमी, बेमेतरा में 569.7 मिमी, बस्तर में 1218.2 मिमी, कोण्डागांव में 1114.8 मिमी, कांकेर में 1359.9 मिमी, नारायणपुर में 1337.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1462.8 मिमी और सुकमा जिले में 1616.9 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और पड़ोस पर एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के तहत, 12 सितंबर की रात को दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और पड़ोस पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना और आज, 13 सितंबर की सुबह (05:30 बजे IST) उसी क्षेत्र पर स्थित है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और आज, 13 सितंबर, 2024 की सुबह (08:30 बजे) उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश तट पर एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में स्थित है। इसके पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है -उत्तर-पश्चिम की ओर और कल, 14 सितंबर तक तटीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा।

अपेक्षित प्रभाव (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के कारण)

  • सड़कों पर स्थानीयकृत बाढ़, निचले इलाकों में जल जमाव और मुख्य रूप से उपरोक्त क्षेत्र के शहरी इलाकों में अंडरपास का बंद होना।
  • भारी वर्षा के कारण कभी-कभी दृश्यता में कमी।
  • सड़कों पर जलजमाव के कारण प्रमुख शहरों और सड़क मार्गों पर यातायात बाधित होने से यात्रा का समय बढ़ गया है।
  • कच्ची सड़कों को मामूली क्षति।
  • कमजोर संरचना को नुकसान की संभावना.
  • स्थानीयकृत भूस्खलन/कीचड़ धंसना/भूस्खलन/कीचड़ खिसकना/भूमि धंसना/कीचड़ धंसना।
  • बाढ़ और हवा के कारण कुछ क्षेत्रों में बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान।
  • इससे कुछ नदी जलग्रहण क्षेत्रों में नदी में बाढ़ आ सकती है.


bd247eee-188e-485b-b825-2fd63271fe47
IMG-6476
6a67a52f-42ce-4ad5-81b6-79efdcd90ff6
8345f6a1-fc10-454a-a5a7-ed716fe2e695
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
17/Sep/2024

लखनपुर में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत् स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

17/Sep/2024

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल के निर्देश में "एक पेड़ मां के नाम" उदयपुर में वृक्षारोपण किया गया ।

17/Sep/2024

NH 130 पर सड़क हादसा के बाद मछली बीनने की मची होड़ उदयपुर नर्सरी के समीप हुआ हादसा।

17/Sep/2024

आवास सम्मेलन एवं स्वच्छता ही सेवा 2024 जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन...स्वच्छता को अपनी आदत एवं व्यवहार में करें शुमार - विधायक चंद्राकर

17/Sep/2024

CG ट्रांसफर BREAKING: एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले, देखें आदेश