Live-in Relationship Case, Murder of mother of four children, lover killed woman
Haridwar: फरार लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार किया गया है. लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. महिला के किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध का शक था. महिला का शव गैस प्लांट चौकी के पीछे नाले में मिला था. महिला करीब चार साल से अपने चार बच्चों के साथ अपने ही गांव के रहने वाले दीपक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. हत्या करने से पहले दोनों के बीच विवाद भी हुआ था.
आरोपी ने महिला को धक्का देकर नाले में गिराया और मुंह नाले में अंदर की तरफ दबाकर हत्या कर दी. उत्तराखंड के हरिद्वार का मामला है. औद्योगिक इकाई में कार्यरत रही महिला कृष्णा निवासी कुरडीखेड़ा चाणचक बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी गांव ब्रम्हपुरी सिडकुल की उसी के ही प्रेमी दीपक ने हत्या कर दी. फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें वेस्ट यूपी, हरियाणा और पंजाब में छापेमारी कर रही थी. देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसे शक था कि कृष्णा के किसी दूसरे युवक से अवैध संबंध हैं, इस बात को लेकर ही उसका विवाद उससे रोजाना हो रहा था. कृष्णा के पास से दीपक को एक सिम कार्ड मिला था, उसी दिन से ही दीपक के जेहन में संदेह पैदा हो गया था. सिम कार्ड को लेकर अक्सर दीपक का उससे विवाद होने लगा था. वह कृष्णा पर आरोप जड़ता था कि उसके संबंध किसी गैर मर्द से हैं. मृतका ने उसका मोबाइल फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है.