लॉकडाउन बिग ब्रेकिंग :- 15 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सुबह 8 से 12 बजे तक खुलेंगी दुकानें, इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश….देखिये क्या रहेगा खुला, क्या रहेगा बंद

देहरादून: उत्तराखंड में सरकार ने प्रदेश में जारी कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए विस्तार देते हुये 15 जून तक कर दिया है । मंगलवार आठ जून की प्रातः छह बजे कर्फ्यू की अवधि समाप्त हो रही थी । एक सरकारी आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है। 

 

रविवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा कि प्रदेश में कोविड कर्फ्यू अब 15 जून की सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा । हांलांकि, इस अवधि के दौरान दिशा निर्देशों में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित जिलाधिकारियों को कोविड-19 संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के बाद अपने स्तर से निर्णय लेने के लिये अधिकृत किया गया है ।

 

6sxrgo

 

आदेश में कहा गया है कि इस दौरान प्रमाण दिखाने पर टीकाकरण के लिए जाने की लोगों को आने जाने की छूट रहेगी जबकि पहले की तरह ही अधिकतम 20 लोगों को 72 घंटे पहले की निगेटिव आरटीपीसीआर कोविड जांच रिपोर्ट के साथ जिला प्रशासन की अनुमति से किसी विवाह समारोह में शामिल होने की अनुमति होगी । इसमें कहा गया है कि इसके अलावा, शव यात्रा में भी अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकते हैं ।

 

अग्रिम आदेशों तक प्रदेश में सभी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक समारोह, मनोरंजन और खेल गतिविधियां बंद रहेंगी जबकि शैक्षणिक, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, शापिंग मॉल, खेल स्टेडियम, जिम, आदि भी इस दौरान बंद रहेंगे । बाहरी प्रदेशों से आने वालों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना और 72 घंटे पहले की निगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा जबकि बाहर से उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों को सात दिवसों तक गांव में स्थापित पृथक-वास केंद्रों में रहना होगा ।

 

आदेश के अनुसार, इस दौरान दवाइयों की दुकानें तथा जांच लैब आदि 24 घंटे तथा बैंक की शाखाएं सुबह 10 बजे से दो बजे तक खुल सकेंगी । कोविड कफर्यू के दौरान सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें प्रतिदिन सुबह आठ बजे से 12 बजे तक जबकि राशन, किराने, स्टेशनरी और किताबों की दुकानें नौ जून और 14 जून को सुबह आठ बजे से एक बजे तक खुलेंगी । इसके अलावा, जरूरी सामानों जैसे दूध, मीट, मछली, फल और सब्जी की दुकानें सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी । मदिरा की दुकानें, नौ जून, 11 जून और 14 जून को सुबह आठ से एक बजे तक खुलेंगी लेकिन इस दौरान बार बंद रहेंगे ।

 

इस दौरान निर्माण गतिविधियां जारी रहेंगी लेकिन ठेकेदार को अपने श्रमिकों को निर्माण स्थल तक लाने और ले जाने या निर्माण स्थल पर उनके रहने की व्यवस्था करनी होगी । इस अवधि में दस वर्ष की उम्र से छोटे और 65 वर्ष से उपर के बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और किसी अन्य बीमारी से जूझ रहे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कारणों के अलावा बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी ।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
20/Apr/2024

CG-2 शिक्षक सस्पेंड: व्याख्याता व प्रधान पाठक पर गिरी गाज...इस मामले में लापरवाही बरतने पर शिक्षकों को किया गया निलंबित…

20/Apr/2024

INDIAN RAILWAYS : रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी ख़ुशख़बरी, पहली बार मिलेगी यह सुविधा

20/Apr/2024

CG - शहीद जवान को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि...

20/Apr/2024

वक्त के समर्थ सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने बताया प्रजातंत्र के चुनाव में कैसे व्यक्ति को चुनने की जरूरत है...

20/Apr/2024

CG Lok Sabha Elections 2024 : बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक - 10 चुनाव में  सुन्द्ररराज पी. , पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज एवं श्याम धावड़े, संभाग आयुक्त द्वारा जिला बस्तर के हाटकचोरा मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया गया...