Lok Sabha Chunav 2024: 'वन ईयर, वन पीएम फॉर्मूला..' क्या है पीएम मोदी के इस तंज के मायने

PM Modi One Year One PM Formula Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन के पीएम वाले फॉर्मूले का जिक्र करते ही विपक्ष की दुखदी रग पर हाथ रख दिया. साथ ही विपक्ष के सीक्रेट फॉर्मूले को लेकर बड़ा दावा भी कर दिया. पीएम मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर नया हमला किया है. गठबंधन का नेता तय ना होने को लेकर पीएम ने तंज कसा और हर साल नया पीएम बनाने की प्लानिंग का आरोप लगाया. मोदी ने ऐसा क्यों कहा? प्रधानमंत्री के इस बयान के मायने क्या हैं और मोदी के इस बाउंसर का सामना विरोधी कैसे करेंगे, इसे लेकर भी अब हलचल बढ़ गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दावे के पीछे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने बैतूल की रैली से ये मुद्दा उठाकर विपक्षी दलों को निशाने पर जरूर ले लिया. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से चंद घंटे पहले पीएम ने नया टॉपिक सामने रखा और विरोधियों की टेंशन बढ़ा दी. मोदी के इस दावे के पीछे की सबसे बड़ी वजह है विपक्ष की ओर से कोई चेहरा घोषित ना किया जाना. इसके अलावा एक वजह विपक्षी दलों की आपसी खींचतान भी है, क्योंकि सभी पार्टियों की अपनी हसरतें हैं और पीएम बनने की चाहत हर किसी के दिल में है.

विपक्ष में कौन-कौन पीएम का दावेदार?

कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें. टीएमसी चाहती है पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पीएम बनाया जाए. शरद पवार की एनसीपी अपने नेता को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है. ऐसे ही सपने उद्धव ठाकरे की पार्टी भी देख रही है. इस रेस में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है और उनका इरादा अखिलेश यादव को पीएम बनाने का है. वहीं, तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी की तमन्ना भी उन्हें पीएम बनाने की है.

कौन करेगा मोदी से मुकाबला?

खबरें और भी

 

6sxrgo

I.N.D.I.A गठबंधन में पीएम बनने का सपना देखने वालों की कोई कमी नहीं, मगर परेशानी ये है कि मोदी से मुकाबले के लिए आगे किसे किया जाय ये अब तक तय नहीं हो पाया है. विपक्ष पर पीएम मोदी ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. सवाल विपक्ष के पीएम उम्मीदवार का हो या कांग्रेस के मेनिफेस्टो का हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री आक्रामक हैं. इसीलिए, विरोधियों को इसमें ध्यान भटकाने वाली सियासत दिख रही है. लोकसभा के रण में हर रोज नए मुद्दे आ रहे हैं. एक दूसरे को घेरने और आरोपों की बौछार करने में कोई पीछे नहीं रहना चाहता. ऐसे में मोदी की ओर से विपक्ष के पीएम पद के दावेदार को लेकर पूछे गए सवाल पर भी सियासी संग्राम छिड़ना तय है.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में क्या कहा?

बैतूल पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा, 'बिना नाम बताए आप देश को किसी हाथ सुपुर्द करेंगे क्या? नाम तो पता होना चाहिए. वो देश किसको देना चाहिए, किसी को नाम नहीं पता. अंधेरे में तीर मारेंगे क्या? यहां तो साफ-साफ है की मोदी आपका उम्मीदवार है. आपके सामने खड़ा है. इंडी गठबंधन 1 YEAR 1 PM का फॉर्म्यूला बना रहा. एक साल कोई और पीएम और दूसरे साल कोई और. देश, आपका सपना, आपके बच्चों का भविष्य बचेगा क्या? ये तो पीएम कुर्सी का भी ऑक्शन करने लगे हैं. 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

 


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
04/May/2024

CG:जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने हेतु जिले के कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों के 400 से ज्यादा जवानों के साथ बेमेतरा (शहर) में निकाला फ्लैग मार्च

04/May/2024

CG प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या : एक और प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, प्रेमी जोड़े हार गए प्यार में दुनिया से जंग, जंगल में लटके मिले दोनों के शव...इलाके में सनसनी...

04/May/2024

CG - दमाद ने ससुर पर चलाई गोली, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी अब ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे......

04/May/2024

CG - चेम्बर ऑफ कॉमर्स की व्यापारियों से अपील, 7 मई को बंद रहेंगे मार्केट, जानिए वजह....

04/May/2024

CG - जीएसटी की बड़ी कार्रवाई : जीएसटी विभाग ने किया फर्जी चालान बनाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़, एक और आरोपी गिरफ्तार.....