छत्तीसगढ़

सांदीपनी एकेडमी, बिलासपुर में फुल डे मेगा मेमोरी वर्कशॉप में माइंड एंड मेमोरी ट्रेनर डॉ अवधेश पटेल का व्याख्यान 400 विद्यार्थी 17 प्वाइंट 5 से 7 मिनट में पूरा याद उत्तर पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सांदीपनी एकेडमी, मस्तूरी, बिलासपुर द्वारा एक फुल डे मेगा मेमोरी वर्कशॉप का आयोजन सांदीपनी परिसर में बुधवार 08.01.25 को सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया। जिसमें प्रदेश के मशहूर माइंड एंड मेमोरी ट्रेनर डॉ अवधेश पटेल जी लगातार व्याख्यान दिए। जिसमें लगभग 400 से अधिक बी एड, डी एल एड, बी फार्मा, डी फार्मा और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। केवल 3 घंटे का आयोजन था परंतु विद्यार्थियों के आग्रह पर इसे डेढ़ घंटे के लिए बढ़ाया गया। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने परीक्षा की कम समय में बेहतर तैयारी कैसे करें और कम समय में याद कैसे करें कि भूलें नहीं। इसका वैज्ञानिक विधियों से परिचित हुए और सीखकर अपने विषय के 17 बिंदु के उत्तर को 5 से 7 मिनट में सभी ने याद करके दिखा दिए। इस कार्यशाला में सभी प्राध्यापक पूरे समय उपस्थित रहे। सांदीपनी एकेडमी का शैक्षिक और भौतिक दोनों वातावरण बहुत ही अच्छा है। उक्त कार्यक्रम से विद्यार्थियो को काफी लाभ हुआ।

संस्था के संचालक और प्राचार्यों द्वारा डॉ अवधेश पटेल को बहुत अच्छा और प्रभावी व्याख्यान देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साल श्रीफल भेंट किए।

Related Articles

Back to top button