Model Death
Model & Influencer Alicebambam Tragically Dies After Choking On Kebabs: थाईलैंड में एक मॉडल की मौत जल्दबाजी के चक्कर में हो गई. 27 साल की एक मॉडल ने कबाब व चावल खाने में जल्दबाजी की और इसी दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई. थाइलैंड की 27 वर्षीय मॉडल अरिसारा कारबदेचो ने कथित तौर पर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली. मॉडल सोशल मीडिया पर ऐलिस नाम से मशहूर थीं. (Model & Influencer Alicebambam Tragically Dies After Choking On Kebabs)
उन्हें इंस्टाग्राम पर 15 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. मार्च से जून 2022 तक अरिसारा अस्पताल में रहीं. मार्च में पहले उन्हें वेटिंलेटर पर नहीं रखा गया था. लेकिन अप्रैल से 6 जून तक वो वेटिंलेटर सपोर्ट पर थीं. डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहें. अरिसारा की मां ने कहा है कि उन्हें इस घटना से सबक मिला है, अब वो खाने के तरीकों को लेकर जागरुकता फैलाएंगी. मार्च में घटना के कुछ दिनों पहले ही अरिसारा ने अपना आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट किया था. (Model & Influencer Alicebambam Tragically Dies After Choking On Kebabs)
उस पोस्ट पर उनके हजारों फैंस ने कमेंट किया है. 57 वर्षीय अरिसारा की मां सुपिचा ने कहा, ''घटना वाले दिन मेरी बेटी बहुत बिजी थी क्योंकि उसे कहीं जल्दी में पहुंचना था. इसलिए वह मीट के कबाब और चावल (पारंपरिक थाई भोजन) बहुत जल्दी-जल्दी में खा रही थी. तभी उसके गले में एक मीट का पीस अटक गया. इसके बाद हम उसे फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें "नौ मिनट'' की देरी हुई है, जिसकी वजह से अरिसारा के दिमाग में बहुत लंबे समय से ऑक्सीजन नहीं पहुंची थी.'' (Model & Influencer Alicebambam Tragically Dies After Choking On Kebabs)
थाईलैंड की मॉडल और सोशल मीडिया स्टार अरिसारा कारबदेचो ने दो माह तक जीवन रक्षक उपकरणों के सहारे मौत से संघर्ष किया, लेकिन आखिरकार उसने दम तोड़ दिया. मॉडल की मौत की पुष्टि उसके परिजनों व मित्रों ने की है. थाईलैंड की मॉडल अरिसारा की आकस्मिक मौत से उसके दोस्त व परिजनों के अलावा सोशल मीडिया फॉलोअर भी दुखी हैं. सिरिकंडा चैबुरुत ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि अरिसारा को जानने वाले सभी लोग व्यथित हैं. (Model & Influencer Alicebambam Tragically Dies After Choking On Kebabs)