multibagger stocks india money double few days
Multibagger Share : बीएसई पर लिस्टेड इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करीब 10000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1504.45 रुपये और लो 958 रुपये है.
Multibagger Share : शेयर बाजार में
कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को कम समय में मालामाल कर दिया है. पिछले साल भी कई शेयर ने निवेशकों की किस्मत बदल दी और वे लाखों रुपये लगाकर करोड़ों के मालिक बन गए. अगर आप ऐसे शेयर में इनवेस्ट कर देते तो आज आपको भी बंपन रिटर्न मिल गया होता. आप फिर हम आपको ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने निवेशकों के पैसे को 100 गुना कर दिया है.(multibagger stocks india money double few days)
1.37 से 1,317 रुपये तक का सफर
यह शेयर है इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) का. हैवेल्स के शेयर ने पिछले कुछ सालों में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. प्रतिशत में बात करें तो यह शेयर 10000 फीसदी का रिटर्न देने में कामयाब हुआ है. कंपनी का शेयर 1.37 रुपये से बढ़कर 1,317 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है. इस कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1504.45 रुपये और लो 958 रुपये है.(multibagger stocks india money double few days)
10000 प्रतिशत का रिटर्न
अब जरा इस शेयर के इतिहास पर नजर डालते हैं. 2 मई 2003 को BSE में Havells India के शेयर की कीमत 1.37 रुपये थी. लेकिन 28 अप्रैल 2022 को बंद हुए सत्र में यह शेयर करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 1,317.20 रुपये पर पहुंच गया है. करीब 19 साल के दौरान इस शेयर ने करीब 10000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.(multibagger stocks india money double few days)
50 हजार के हुए 5 करोड़
अगर किसी शख्स ने 2 मई 2003 को इस शेयर में 50 हजार का निवेश किया होगा तो आज यह बढ़कर सीधा 5 करोड़ के करीब हो गया. वहीं 1 लाख निवेश करने वाले की रकम बढ़कर करीब 10 करोड़ हो गए होते. 6 मार्च 2009 को हैवेल्स का शेयर बीएसई में 10.61 रुपये के स्तर पर था. अगर इस समय भी आपने एक लाख रुपये लगा दिये होते तो आज ये सवा करोड़ (1.25 करोड़) हो गए होते. पिछले पांच साल में ही इस कंपनी के शेयर ने 170 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 30 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न देने में कामयाब हुआ है.(multibagger stocks india money double few days)