CG- शराब में जहर मिलाकर दो दोस्त की हत्या: सगाई के दिन शराब पार्टी के बहाने बुलाया... फिर कर दी हत्या... कारण जान रह जाएंगे दंग.....

Chhattisgarh Crime, Murder of two friends by mixing poison in alcohol, On engagement day called on pretext of liquor party, accused arrested 

जांजगीर चाम्पा. शराब में जहर मिलाकर दो दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफतार किया गया है. उधारी रकम मांगने से परेशान होकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. मृतक अक्षय केवट द्वारा आरोपी को धान नही बेचने से क्षुब्ध होकर हत्या की योजना बनाया. आरोपी धनीराम द्वारा अक्षय और दुर्गादास को शराब में जहर मिलाकर पिलाकर उन्हें जान से मार देने का योजना बनाया. शराब भटटी से शराब लाकर उसमे कीटनाशक जहर मिलाकर अपने सगाई वाले दिन अक्षय और दुर्गादास को जहर मिली शराब मिलाकर पिला दिया जिससे अक्षय और दुर्गादास की मृत्यू हो गयी.

थाना नवागढ के मर्ग क्रमांक 12/22 धारा 174 जा फौ के मृतक दुर्गादास उम्र 32 वर्ष निवासी मुड़पार एवं मर्ग क्रमांक 17/2022 धारा 174 जा फौ के मृतक अक्षय केवट उम्र 24 वर्ष निवासी सेमरा वार्ड क्रमांक 4 कुटरा बोड थाना नवागढ के मर्ग प्रकरणों की जाच के दौरान दोनो मृतकों का पीएम कराया गया. पी एम रिपोर्ट मे डाक्टर द्वारा विसरा प्रिजर्व किया गया था जिसका एफ एस एल से परीक्षण कराया गया. एफ एस एल रिपोर्ट में मृतक दुर्गादास एवं अक्षय केंवट के विसरा मे एल्यूमीनियम फास्फाईड एवं इथाईल एल्कोहल होना लेख किया गया है. 

खबरें और भी

 

6sxrgo

मृतक दुर्गादास एवं अक्षय केवट के परिजनो से पूछताछ कर कथन लिया गया जिन्होंने अपने अपने कथन मे बताए कि दिनांक 14/2/2022 को दोपहर को मृतक अक्षय केवट और दुर्गादास अपने दोस्त धनीराम केवट के घर गए थे शाम करीबन 5/30 बजे धनीराम द्वारा मृतको के घरवालों को बताया कि मृतक अक्षय केवट और दुर्गादास उसके घर के पीछे बाडी मे शराब पीकर गिरे पड़े है दुर्गादास को धनीराम द्वारा उसके घर छोड़ा गया और अक्षय को उसके परिजनो के साथ जिला अस्पताल ले जाने पर जिला अस्पताल मे डाक्टर द्वारा अक्षय की मौत होना बताया गया. 

 

दुर्गादास के परिजनो द्वारा भी दुर्गादास को अस्पताल ले जाने पर डाक्टर द्वारा मृत्यू होना बताया गया. मृतको के परिजनो द्वारा अपने अपने कथन में बताया कि अक्षय केवट द्वारा अपनी धान की फसल को धनीराम को न बेचकर दूसरे को बेच देने के कारण, धनीराम द्वारा चिढ़ कर अक्षय और दुर्गादास को शराब में जहर मिलाकर पिला देने का संदेह होना बताने एवं मर्ग क 12/2022 एवं 17/2022 की मर्ग जाच पीएम रिपोर्ट, एफ एस एल रिपोर्ट गवाहो के कथनानुशार मृतक अक्षय केवट एवं दुर्गादास की मृत्यू शराब मे जहर मिलाकर पिला देने से होना प्रथम दृष्टया प्रतीत होने पर धनीराम के विरूद्ध अप क्र 45/23 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते संदेही आरोपी धनीराम केवट से पूछताछ किया गया जो पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि मृतक अक्षय केवट और दुर्गा दास इसके दोस्त थे जिनसे आरोपी द्वारा पैसा उधार लिया गया था आरोपी की शादी होने वाली थी उसको और पैसे की आवश्कता थी उसी समय अक्षय और दुर्गादास अपना उधारी का पैसा आरोपी से बार बार वापस मागते थे नही लौटाने पर बेइज्ज्त करते थे मृतक अक्षय ने अपनी फसल को आरोपी धनीराम के घर में रखा था और आरोपी धनीराम को उस फसल को बेचने का सौदा किया था.

 

लेकिन अधिक कीमत मिलने पर अक्षय ने फसल दूसरे को बेच दिया जब आरोपी द्वारा अक्षय को बोला गया तो अक्षय आरोपी से विवाद किया और अपना उधार का पैसा वापस मागने लगा और दुर्गादास को भी पैसा वापस मांगने हेतू उकसाने लगा अक्षय और दुर्गादास के द्वारा बार बार उधार का पैसा वापस मागने से तंग आकर आरोपी धनीराम द्वारा अक्षय और दुर्गादास को शराब में जहर मिलाकर पिलाकर उन्हें जान से मार देने का योजना बनाया. शराब भटटी से शराब लाकर उसमे कीटनाशक जहर मिलाकर अपने सगाई वाले दिन अक्षय और दुर्गादास को जहर मिली शराब मिलाकर पिला दिया.

 

जिससे अक्षय और दुर्गादास की मृत्यू हो गयी . विवेचना के दौरान आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर एक सल्फास कंपनी का पैकेट जिसमे कुछ मात्रा में पाउडर है एवं एक देसी मदिरा प्लेन शराब की खाली शीशी को जप्त किया गया. आरोपी धनीराम केवट उम्र 26 साल निवासी सेमरा को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया.



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
19/Apr/2024

Maruti Suzuki Arena: मारुति सुजुकी एरिना की कारों पर ईयर एंड ऑफर्स में हजारों रुपये की छूट, वैगन से लेकर डिजायर तक पर लाभ...

19/Apr/2024

CG Train Cancelled : बढ़ती गर्मी में रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 27 ट्रेनें कैंसिल, यात्रा करने से पहले जरूर देखें लिस्ट.....

19/Apr/2024

Salary Increment : कर्मचारियों के लिए Good News मिलेगा वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ, जल्द खाते में आएगी मोटी राशि….

19/Apr/2024

Bride Groom Video: दूल्हा करता रह गया बुलेट की जिद, बारात के सामने ही दुल्हन कोई और लेकर हुआ फरार- देखें वीडियो...

19/Apr/2024

Premi Premika Video Viral: खूबसूरत प्रेमिका को डेट पर ले गया था प्रेमी, मगर डॉगी ने खोल दिया सारा पोल- देखें वीडियो...