महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों को ना केवल आत्मनिर्भर बनाने, बल्कि सफल उद्यमी के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए कलेक्टर पीएस एल्मा ने हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए...

छत्तीसगढ़ धमतरी-

कलेक्टर पीएस एल्मा ने धमतरी जिले के विभिन्न मल्टी यूटिलिटी सेंटर का मुआयना कर वहां कार्यरत स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों को ना केवल आत्मनिर्भर बनाने, बल्कि सफल उद्यमी के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। बात चाहे उनके द्वारा तैयार की जाने वाली सामग्री के कच्चे माल की आपूर्ति, पैकेजिंग, विपणन अथवा प्रबंधन की हो, उन्हें इस तरह से आत्मनिर्भर बनाने पर कलेक्टर ने बल दिया ताकि वे बिना किसी तकनीकी संस्था अथवा सहारे के पूरे आत्म विश्वास के साथ ना केवल स्वरोजगार करें, बल्कि दूसरों को भी रोजगार देने के काबिल बनें। उन्होंने इसके लिए समूह की महिलाओं को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अधिकारियों को दिए हैं....

 

6sxrgo

कलेक्टर एल्मा ने धमतरी के छाती स्थित मल्टी यूटिलिटी सेंटर के बंद होने पर जल्द से जल्द इसे पुनः संचालित करने के लिए समूह की महिलाओं को प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मनरेगा और डीएमएफ की अभिसरण से परिसर में हरी सब्जियां उगाकर समूह के आय के स्त्रोत बढ़ाने पर बल दिया है। कुरूद के बगौद स्थित मल्टी यूटीलिटी सेंटर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को बताया गया कि यहां अलग-अलग समूह की 30 महिलाओं द्वारा करी लड्डू बनाने का काम किया जा रहा है। कलेक्टर ने इन महिलाओं को इस प्रकार प्रशिक्षण देने पर जोर दिया, जिससे कि वे उत्पादन, मार्केटिंग, विपणन इत्यादि के गुर सीखकर सफल उद्यमी के रूप में काम कर सकें। कुरूद के नारी स्थित मल्टी यूटीलिटी सेंटर में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने माटीकला एवं हथकरघा के कार्य से जुड़ी महिला समूह के संबंध में जानकारी ली...उन्होंने माटीकला के उत्पादों के पैकेजिंग इत्यादि को आकर्षक ढंग से करने पर जोर दिया, जिससे कि पांच सितारा होटलों में भी इसकी आपूर्ति आसानी से की जा सके। वहीं कलेक्टर ने जोर दिया कि समूह के सदस्यों को प्रतिदिन न्यूनतम 300 रूपए की आय सुनिश्चित करने के लिए बेहतरीन कार्ययोजना बिहान के अधिकारी बनाएं। ज्ञात हो कि अभी समूह की महिलाओं की मासिक आय 4500-5000 रूपए है, जिसमें वृद्धि करने पर कलेक्टर ने जोर दिया है। इसी तरह माटीकला बोर्ड द्वारा स्थापित इकाई में कार्यरत समूह के तैयार सामग्रियों के लिए शेड को और बढ़ाने के निर्देश भी कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने हथकरघा के कार्य से जुड़ी महिला समूह की सदस्यों को भी इस तरह से प्रबंधन, विपणन, विक्रय का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं, जिससे वे बिना तकनीकी संस्थाओं और विभागों के सहारे के आत्मनिर्भर हो सफल उद्यमी के रूप में काम कर सकें। इस मौके पर सभी मल्टी यूटिलिटी सेंटर में साफ-सफाई बनाए रखने पर भी कलेक्टर ने जोर दिया है।

 

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
29/Mar/2024

CG ब्रेकिंग : राजधानी के कोर्ट से फरार हुआ कैदी.. लॉकअप से कोर्ट ले जानें के दौरान दिया पुलिस को चकमा, SSP ने 2 कांस्टेबल को किया सस्पेंड......

29/Mar/2024

CG NAXALITE NEWS : चुनाव ने पहले नक्सलियों ने मचाया उत्पाद, ग्रामीण की हत्या, दहशत का माहौल

29/Mar/2024

CG - रेत माफियाओं पर सख्त हुई सरकार, खनिज विभाग ने 125 ट्रैक्टर अवैध रेत को किया जब्त.....

29/Mar/2024

CG Politics : क्या कट सकती है कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव की टिकट?...अनशन पर बैठे जगदीश कौशिक को मिला ये बड़ा आश्वासन.....

29/Mar/2024

PPF Interest Rates: PPF और सुकन्‍या समृद्ध‍ि योजना पर आया बड़ा अपडेट...