हे विघ्नहर्ता - कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच गणेश उत्सव की तैयारी जोरो से है..शहर के मूर्तिकारों ने गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं..लेकिन इस वर्ष भी 6 फीट से ऊंची प्रतिमाएं स्थापित नहीं की जाएगी.. पढ़िए पूरी खबर..

छत्तीसगढ़ धमतरी....

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच गणेश उत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। शहर के मूर्तिकारों ने गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं। शहर में 100 से अधिक पंडालों में भव्य मूर्ति की स्थापना की जाती है, लेकिन इस वर्ष भी 6 फीट से ऊंची प्रतिमाएं स्थापित नहीं की जाएगीं। लगातार दूसरा वर्ष है जब मूर्तिकार भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमाएं नहीं बना पा रहे हैं। 10 सितंबर से गणेशोत्सव शुरू होगा....

खबरें और भी

 

6sxrgo

धमतरी जिले में 3000 से ज्यादा मूर्तिकार हैं. जिसमें गणेश की मूर्ति बनाने वाले की संख्या ज्यादा है, लेकिन कोरोना की वजह से अभी धार्मिक आयोजन पर पाबंदी को देखते हुए मूर्तिकार सिर्फ घर में बैठाने के लिए ही छोटी-छोटी गणेश की प्रतिमाएं बना रहे हैं...पिछले साल तक बंगाल से भी मूर्तिकार यहां आकर मूर्ति बनाया करते थे लेकिन इस बार वो भी नहीं आए हैं...

50 लाख से ज्यादा का कारोबार प्रभावित...

जिले में 6 शहरी क्षेत्र और 350 से ज्यादा गांव है. शहरी क्षेत्र में हर एक वार्ड में गणपति बप्पा की मूर्ति हर साल सार्वजनिक स्थलों स्थापित की जा रही है. इसके अलावा समितियां उत्साह के साथ गणपति की प्रतिमा स्थापित करती थी...वहीं पंडाल में विविध आयोजन भी किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार स्थिति विपरीत है...इसके साथ ही उत्साह भी कम है. इस वजह से तकरीबन 50 लाख से ज्यादा का कारोबार प्रभावित .

गणेश उत्सव के लिए मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों पर इस वर्ष भी कोरोना की मार देखी जा रही.. गणेश चतुर्थी से लेकर दुर्गा पूजा तक प्रतिमा निर्माण को लेकर जिले में 50 लाख से भी अधिक का कारोबार होता था। इस बार भी उत्सव आयोजन करने समितियों की भी रूचि नहीं देखी जा रही...कारोबार में आई गिरावट के चलते मूर्तिकारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। मूर्तिकारों के लिए यह वह समय होता था जब वे साल भर के लिए अपनी कमाई तीन से चार माह के भीतर कर लेते हैं...

 

बड़ी मूर्ति के नहीं आए इस बार ऑर्डर..

मूर्ति बनाने वाले शिव व जयलाल प्रजापति ने बताया कि वे हर साल वे 1 हजार से ज्यादा बड़ी व छोटी मूर्तियां पंडालों के लिए बनाते आ रहे हैं, लेकिन अभी छोटी मूर्तियां ही तैयार की जा रही हैं..शहर में मूर्ति बनाने वाले शंकर ने बताया कि वे हर बार जून से ही मूर्तियां बनाने का काम शुरू कर देते हैं। जुलाई तक सारी मूर्तियां तैयार हो जाती हैं। इसके बाद ज्यादा ऊंचाई वाली मूर्तियां बनाते हैं, लेकिन इस बार भी ऊंची मूर्ति नहीं बना पा रहे हैं। कोरोना के कारण दो सालों से मूर्तिकारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है...

वही मूर्ति बनाने वाली तोरण प्रजापति ने बताया कि छोटी प्रतिमाएं मिट्टी से बना रहे हैं। उन्होंने मिट्टी की मूर्ति बनाने में समय लगता है। जून से ही काम शुरू कर दिया था। मूर्ति में मुकुट से लेकर हाथ तक सभ हाथों से बनाने पड़ते हैं। सांचे से सिर्फ मुंह बनाते हैं...पर्यावरण सुरक्षा के लिए हम मिट्टी की मूर्ति बना रहे हैं। लोगों को मिट्टी की ही प्रतिमाएं खदीरना चाहिए.. रंग रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है।

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

CG Politics : राज्यसभा सांसद के तौर पर राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने ली शपथ, आदिवासियों को लेकर कही ये बड़ी बात....

25/Apr/2024

CG - व्यवसायी ने की आत्महत्या : युवा व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम, सुसाइड नोट में लिखा- ऐसे दलदल में फंसा.....

25/Apr/2024

CG - वोट दो और छूट पाओ : मतदान के लिए विशेष पहल, वोटिंग के बाद एक हफ्ते तक टॉकीज में मूवी देखने पर मिलेगी इतने प्रतिशत की छूट....

25/Apr/2024

CG - बंदूक की नोक पर लूट :बेखौफ हुए बदमाश, शराब दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने बोला धावा, बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस के हाथ अब तक खाली.....

25/Apr/2024

CG CRIME NEWS : मां ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी बेटे की हत्या, रोज-रोज शराब के लिए मांगता था पैसे, नहीं देने पर करता था मारपीट…