छत्तीसगढ़ धमतरी... नगरी ब्लाक के अरसीकन्हार मे पिंजरे मे कैद हुआ तेन्दुआ...अरसीकन्हार गांव में एक खूंखार तेंदुआ वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया,यह तेंदुआ पिछले एक सप्ताह से मवेशियों पर हमला कर रहा था और ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बना हुआ था..मामला सीतानदी-उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के अरसीकन्हार रेंज का है, जहां वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया था...
पहले शिकारियो के फंदे मे फंसा था...अब वन विभाग के पिंजरे मे कैद हुआ तेन्दुआ...कुछ दिनों पहले यही तेन्दुआ है जो खबर कवरेज के दौरान एशियन न्यूज के रिपोर्टर पर किया था हमला...टायगर रिजर्व फारेस्ट के अरसीकन्हार रेन्ज का मामला ...बात दे की यह तेंदुआ अब तक कई मवेशी व कुत्ते को बना चुका है अपना शिकार ...