धमतरीः- त्रिस्तरीय पंचायती राज एवं नगरीय निकाय में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2024 के जनगणना के आधार पर आरक्षण लागू किया जा रहा है जबकि अनुसूचित जाति जनजाति संवर्ग के लिए 2011 कि जनगणना को आधार मानकर छ.ग शासन रायपुर आरक्षण लागू किया जा रहा है जिसको लेकर अब एसटी एसी संयुक्त मोर्चा ने नाराजगी जाहिर की है। मोर्चा के जीवराखन मरई ने कहा है कि यह असंवैधानिक आंकड़ा है जिले में वर्तमान अनुसूचित जनजाति की लगभग 37 प्रतिशत जनसंख्या है धमतरी जिले में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए जनसंख्या के अनुपात में जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,सरपंच एवं पंच तथा पार्षद पदो को आरक्षित किया जाए। जिले में त्रिस्तरीय पंचायती राज एवं नगरीय निकाय के लिए जनसंख्या अनुपात में आरक्षण लागू किया जाए। इस मामले को लेकर एसटी एससी संयुक्त मोर्चा ने मंगलवार को गोंडवाना भवन से रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। विरोध करने वालों में जीवराखन मरई,कपिल देशलहरे,रमेश लहरे,भावसिंह डहरे,पालनहार मेश्राम,संजय डागौर,अशोक मेश्राम,आशीष रात्रे,महेश रावटे,चन्द्रभान मेश्राम,इतवारी गावस्कर,ए आर ठाकुर,माधव सिंह ठाकुर,शिव नेताम,जयपाल ठाकुर,रामेश्वर मरकाम,हर्ष मरकाम आदि शामिल है।