CG अलग-अलग जिलों समेत ओडिशा से भी की थी बाइक की चोरी... दो नाबालिग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार.... ये हैं मास्टर माइंड... 25 बाइक समेत जेवर बरामद... बाइक चोरी की कहानी जान आप भी हो जाएंगे हैरान.....

छत्तीसगढ़ कांकेर पुलिस की बड़ी सफलता..

अन्तर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश.. महंगे शौक पुरे करने के लिए करते थे, बाईक चोरियाँ 

40 हजार रूपये तक का महंगा मोबाईल का उपयोग करते थे..चोरों से बरामद कि गई 25 नग मोटर सायकल एवं सोने चांदी के आभूषण 

6 लाख 35 हजार का मोटर सायकल, 55 हजार के आभूषण, 46 हजार के मोबाईल जप्त कुल 7 लाख 36 हजार के सामान बरामद 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिला उत्तर बस्तर कांकेर के थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे बाईक चोरी, नकबजनी, सेंधमारी एवं अन्य असामाजिक कार्यों पर रोक लगाने हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया था, जिसके तहत अति पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री गोरखनाथ बघेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर डॉ० चित्रा वर्मा, श्री अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक नक्स, ऑप्स कांकेर के दिशा निर्देश पर थाना नरहरपुर स्टाप तथा सायबर सेल टीम द्वारा थाना नरहरपुर से दिनांक 27. 09.2021 को भनसुली निवासी बालसिंग मरकाम ने थाना नरहरपुर में लिखित आवेदन पेश कर दिनांक 26.09.2021 की रात को अपने घर के परछी अंदर से मोटर सायकल क्रमांक सीजी-05, डब्ल्यू-7189 के चोरी होने का रिपोर्ट दर्ज कराया था, जिस पर थाना नरहरपुर में अपराध क्रमांक 127 / 2021 धारा 457, 380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी से पूछताछ एवं पूर्व में थाना क्षेत्र में अन्य बाईक चोरी के समय प्राप्त तकनीकी साक्ष्य के विश्लेषण बाद जरिये मुखबीर सूचना मिला कि प्रार्थी बालसिंह मरकाम पिता कृतराम मरकाम उम्र 27वर्ष साकिन अस्पताल पारा भनसुली थाना नरहरपुर क्षेत्र में चोरी हुए बाईक को सिहावा क्षेत्र में देखा गया कि सूचना के आधार पर तथा सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण बाद थाना नरहरपुर स्टाप द्वारा सिहावा थाना क्षेत्र के आमगांव जाकर फुटेज के संदेही सिद्धार्थ कुमार सलाम पिता कुबेर सिंह सलाम को पूछताछ किया गया। जिसने शुरूआती पूछताछ में गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करते रहे किन्तु ज्यादा देर तक उसका झुठ पुलिस के सामने नहीं टिक पाया और चोरी करना कबुल किया साथ ही चोरी में शामिल उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया जिसमें परवीन कुमार वट्टी पिता जीवन लाल, भावेश कुमार कश्यप पिता नरेन्द्र कश्यप डानेन्द्र ध्रुव पिता चन्दन ध्रुव तथा दो अन्य विधि से संघर्षरत बालकों के नाम का खुलासा किया जिनसे हिकमती अमली से पूछताछ किया गया, जिन्होंने कांकेर धमतरी, कोण्डागांव, तथा उड़ीसा के आसपास में बाईक चोरी करना कबुल किया और लोगों को झांसे में देकर पैसे की जरूरत होना बताकर तथा डिजैन देवांगन पिता मोहन लाल देवांगन निवासी बेलर व राहुल सरदार पिता अनंत सरदार निवासी छाताबेड़ा, जिला नवरंगपुर, उड़ीसा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को बाईक को बेचना बताया। सभी उड़ीसा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को बाईक को बेचना बताया। सभी आरोपी और विधि से संघर्षरत बालक के निशानदेही पर आसपास व क्षेत्र में चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के मोटर सायकल को बरामद किया गया है।

 

खबरें और भी

 

6sxrgo

इस बाईक चोर गिरोह का मास्टर माईंड सिद्धार्थ कुमार सलाम ने बताया कि रात में किसी भी समय निकलकर जहां कही मौका मिलता था, बाईक को उठा लेते थे, और स्वीच को डायरेक्ट कर चालु कर कहीं भी सुनसान जगह में खेत किनारे खड़े कर रखे रहते थे और ग्राहक तलाश कर पैसे की जरूरत होना बताकर बेच देते थे गिरोह के सदस्य में से सिद्धार्थ, परवीन, वाहन को कैसे डायरेक्ट करना है, बहुत अच्छे से जानते थे, पूर्व में सिद्धार्थ व परवीन ऑटो शो रूम में कार्य किये थे तथा गाड़ी के संबंध में पुरी जानकारी रखता है, एवं अन्य सदस्यों को भी बताये थे। गिरोह के सदस्य परवीन ने चोरी के बाईक को बेचने से मिले पैसे से अपने शौक पुरे करने के लिए 40,000/-रु. में महंगा मोबाईल खरीद कर चला रहा था और अपनी माँ को गिफ्ट देने के लिए चांदी एवं सोने का गहना खरीदकर छुपाकर रखा था, किंतु गिफ्ट देने के पहले ही पकड़ा गया। बाईक चोर गिरोह के सदस्यों से अलग-अलग कम्पनी के कुल 25 नग मोटर सायकल को बरामद किया गया है। जिसमें से गिरोह का भांडाफोड़ कर चोरों से चोरी की मोटर सायकल बरामद करने में तत्कालिक थाना प्रभारी नरहरपुर उनि एस.आर. नेताम, उप निरी. महेश प्रधान सायबर सेल कांकेर, चौकी प्रभारी हल्बा सौरभ उपाध्याय, सउनि राजकुमार नेताम, सतीश जाधव, प्र.आर. संतराम चकधारी जितेन्द्र डहरे, सतीश वर्मा, फकीर सिन्हा, मोतीराम नागवंशी, आरक्षक रैन कुमार जैन, परदेशी मंडावी, अंकालु नेताम, हेमंत बर्मन, हरिशंकर मंडावी, महेन्द्र चनापे, ललित मंडावी, तथा सायबर सेल टीम के सदस्य प्र०आर० अर्जुन मरकाम, आर ओमनारायण सिन्हा, सचिन शोरी, राम रतन निषाद, यशवंत नेताम, ज्ञानचंद ठाकुर, शक्ति सिंग, अभिषेक दुबे, दिन-रात लगातार अथक मेहनत कर उल्लेखनीय योगदान दिया है।

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
20/Apr/2024

CG Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश में आज से अंधड़ चलने और बारिश की संभावना

20/Apr/2024

CG - पहले चरण के मतदान के बाद कांग्रेस का दावा बस्तर सहित पूरी छत्तीसगढ़ जीतेंगे...

20/Apr/2024

कोनी में पूरे हर्षोउल्लास के साथ देवी जवारा विसर्जन मांदर की थाप पर झूमते नाचते दी गई माता को विदाई पढ़े पूरी खबर

20/Apr/2024

जैसे चुनाव आयोग ने हैदराबाद में 5 लाख 41 हजार फर्जी मतदाताओं के नाम हटाए, वैसे ही देश में भी फर्जी विदेशी रह रहे हैं, NRC/ NPR के जरिए देश में उनकी जांच और पहचान जरूरी है।

20/Apr/2024

जैसे चुनाव आयोग ने हैदराबाद में 5 लाख 41 हजार फर्जी मतदाताओं के नाम हटाए, वैसे ही देश में भी फर्जी विदेशी रह रहे हैं, NRC/ NPR के जरिए देश में उनकी जांच और पहचान जरूरी है।