सीनियर आई पी एस की मुश्किलें बढ़ीं:ए डी जी जीपी सिंह पर एफ आई आर दर्ज, ब्लैकमेल कर वसूले करोड़ों , मनी लॉन्ड्रिंग और ओडिशा में बेनामी संपत्ति के मिले सबूत!

रायपुर : सीनियर आईपीएस जीपी सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है।देर रात ए डी जी रैंक के अफसर जीपी सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। ए सी बी ने ए डी जी के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर जांच की। जिसमें रायपुर, राजनांदगांव, ओड़िशा सहित 15 ठिकानों पर जांच की.फिर देर शाम जांच अधिकारियों ने बताया कि सिंह के सरकारी बंगले के अलावा अलग- अलग जगहों पर करोड़ों की अवैध संपत्ति, बड़े लेन-देन, शेल कंपनियों में निवेश करके मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं। इन तथ्यों के आधार पर अब अफसर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अफसरों ने बताया कि आई पी एस सिंह की रायपुर के भिलाई राजनांदगांव और ओड़िशा में भी कई जगहों पर बेनामी संपत्तियों की पुष्टि हुई है। ओडिशा की खदानों में जीपी सिंह का पैसा लगा है.

ए डी जी जीपी सिंह इस वक्त छत्तीसगढ़ पुलिस में पुलिस एकेडमी का जिम्मा संभाल रहे हैं। इससे पहले वो खुद ए सी बी के चीफ रह चुके हैं। ए सी बी के मौजूदा अफसरों ने बताया कि जीपी सिंह के खिलाफ अवैध वसूली, ब्लैकमेलिंग के जरिए करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई गई है, इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद ए सी बी ने जांच शुरू की। कई महीनों तक खूफिया जांच के बाद टीम ने गुरुवार को छापा मारा और अब अफसर पर केस दर्ज हो चुका है। खबर है कि जब जीपी सिंह ए सी बी प्रमुख थे, तब भ्रष्ट अफसरों को कार्रवाई का डर दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल किया और रुपए वसूले।

15 घंटों से जारी है जांच,आज भी चलेगी कार्रवाई

 

6sxrgo

ए डी जी जीपी सिंह के घर पर छापा मारने वाली टीम के अफसरों से साफ कर दिया है ये जांच शुक्रवार को भी जारी रहेगी।अफसरों ने ये भी कहा कि अब तक मिले सबूत के आधार पर फिलहाल तो ए डी जी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज इस मामले में और खुलासे होंगे,क्योंकि जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है। ए सी बी की टीम ने गुरुवार को सुबह 6 बजे जीपी सिंह के ठिकानों पर छापा मारा,जो अब तक जारी है।

आई पी एस के घर के बाहर मीडिया का था जमावड़ा

रायपुर के पेंशन बाड़ा इलाके में जीपी सिंह का घर है। यहां सुबह 6 बजे 4 एस यु व्ही और एक कार में 15-20 ए सी बी कर्मचारी पहुंचे। जीपी सिंह तब घर पर ही थे। परिवार दिन की शुरुआत करने जा रहा था। मगर कुछ ही घंटों में शहर में इनके 15 ठिकानों में छापे की खबर फैल गई। आई पी एस के घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा था। ए सी बी की टीम ने घर के कर्मचारियों को अंदर-बाहर जाने से मना कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक,आई पी एस का मोबाइल फोन भी ए सी बी की टीम ने अपनी निगरानी में रखा था। कुछ सेकंड के लिए जीपी सिंह अपने घर के बरामदे में दिखे फिर वो अंदर चले गए। टीम ने उनके सरकारी मकान के नीचले और ऊपरी हिस्से में रात तक जांच की। बाहर खड़ी कार को भी 10 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने खंगाला। गाड़ी के अंदर मिली फाइलें और कुछ कागज जब्त कर लिए गए। इस बीच कुछ कर्मचारी सरकारी बंगले के अंदर पानी की दर्जनों बोतलें और खाने के पैकेट लेकर जाते दिखते रहे।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
28/Mar/2024

जयनगर संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बरपारा में न्योता भोज के साथ बिदाई समारोह का आयोजन कराया गया।

28/Mar/2024

थाना बोड़ला एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से किया गया जुआ रेड, जुआ रेड कर 04 जुआड़ियो से 13,300 रूपये जप्त, मौके से 03 नग मोटरसायकल को भी किया गया बरामद।

28/Mar/2024

महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...

28/Mar/2024

चुनाव की तैयारी। अंतरर्राज्यीय बॉर्डर में हुई छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग...

28/Mar/2024

सीधे जनता से रूबरू हो रही हैं महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे