भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर में खेला जाएगा आपको बताते चलें कि पुरे छत्तीसगढ़ में इस मैच को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा हैं खेल प्रेमियों ने पहली बार अंतरास्ट्रीय मैच के मेजबानी मिलने पर ख़ुशी जताते हुए माहौल बना दिया हैं वहीं इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिडंत शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर छत्तीसगढ़ में होगी।
पहली बार हो रहा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला तो कैसे खेलेगी रायपुर की पिच
रायपुर स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को निराशा हाथ लग सकती है इसलिए बल्लेबाजों को यहां बड़ा स्कोर करने से रोकने के लिए उन्हें अपनी विविधताओं पर निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि गेंद पुरानी होते ही स्पिनरों को यहां से काफी मदद मिलने लगेगी। ऐसे में स्पिन के ओवर रायपुर में निर्णायक कारक साबित हो सकते हैं। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है,इस जगह पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है इसलिए भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने अभी तक किसी भी प्रारूप में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल की मेजबानी नहीं की है। हालांकि, इस जगह पर कई घरेलू टी-20 खेले गए हैं। इसके अलावा स्टेडियम ने कुल 6 आईपीएल खेलों की मेजबानी की है। इनमें से 4 खेलों में पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की, जबकि बचाव पक्ष ने 2 में जीत हासिल की।
दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में अभी तक 114 बार आमने-सामने हुई हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 56 तो कीवी टीम ने 50 वनडे में भारत को हराया है। जबकि सात मुकाबलों के नतीजे नहीं निकले, वहीं एक मैच टाई रहा है। भारत ने घरेलू मैदान पर 26 जबकि न्यूजीलैंड ने भी अपने घर पर 26 वनडे जीते हैं। घर के बाहर टीम इंडिया ने 14 वनडे अपने नाम किए हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर भारत को 15 वनडे में जीत मिली है वहीं न्यूजीलैंड के खाते में 16 जीत दर्ज है।