कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करते हुए गणेशोत्सव एवं गणेश विसर्जन का पर्व मनाने दिशा निर्देश जारी शांति समिति की हुई मीटिंग पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर,कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करते हुए गणेशोत्सव एवं गणेश विसर्जन का पर्व मनाये और संक्रमण से सुरक्षित रहें,उक्त अपील शांति समिति द्वारा की गई है

मालूम हो कि गणेश चतुर्थी पर्व 10 सितम्बर एवं अनंत चतुर्दशी 19 सितंबर के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्था हेतु आज अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उईके की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,

इस दौरान बैठक में श्री उईके ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाईडलाइन से सदस्यों को अवगत कराया,इन पर्वाें के दौरान सभी प्रकार के लाउडस्पीकर, डीजे आदि प्रतिबंधित रहेंगे,केवल हाथ से बजाये जाने वाले कम ध्वनि वाले वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जा सकेगा,वही प्रसाद वितरण एवं भंडारा नहीं होंगे।

 

6sxrgo

पूजा समितियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना एवं मास्क लगवाना अनिवार्य होगा,कन्टेमेंट जोन में गणेश प्रतिमा स्थापना की अनुमति नहीं होगी,किसी भी प्रकार के धार्मिक भजन, कीर्तन, प्रवचन, तकरीर की अनुमति नहीं है,गणेश प्रतिमा की उंचाई किसी दशा में 4 फीट से उंची नहीं होनी चाहिए

किसी भी समय एक स्थल पर 10 से अधिक व्यक्तियों का उपस्थित रहना प्रतिबंधित होगा। गणेश विसर्जन हेतु केवल चार व्यक्तियों को जाने की अनुमति होगी। इन पर्वाें के दौरान सड़कों में पूजा पंडाल लगाकर मार्ग बाधित करने वालों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए गए। केवल मिट्टी की गणेश प्रतिमा स्थापित की जा सकेगी

इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को पूजा समितियों और मूर्ति विक्रेताओं की बैठक लेकर इन निर्देशों से अवगत कराने कहा गया है। नगर के प्रमुख मार्गों में भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने का निर्देश यातायात पुलिस को दिया गया। गणेश विसर्जन मार्ग एवं पार्किंग स्थल निर्धारित करने, विसर्जन स्थलों में गोताखोर एवं तैराक तैनात करने, शहर के प्रमुख मार्गाें एवं महत्वपूर्ण स्थलों में साफ सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था, सीवरेज एवं अमृत मिशन हेतु खुदाई किए गए गड्ढों को भरने एवं वर्षा से जल भराव क्षेत्रों से पानी निकासी की व्यस्था करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिया गया

सिम्स एवं जिला अस्पताल में डाक्टर एवं स्टाफ की आपातकालीन व्यवस्था, सिटी कोतवाली, पुलिस नियंत्रण कक्ष, जूना बिलासपुर, छठ घाट, सरकंडा पुल में एम्बुलेंस व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। विद्युत मंडल को उक्त पर्वाें के दौरान विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाये रखने और आपात स्थिति में सुधार कार्य करने वाले दल तैनात रखने कहा गया। पंडालों के पास लटकते हुए तार या विद्युत खंभे के पास पंडाल न हो यह सुनिश्चित करने कहा गया,बैठक में महापौर रामशरण यादव ने कहा कि गणेशोत्सव में शासन के गाईडलाईन का पालन कराया जाएगा और जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप व्यवस्था बनायी जाएगी

इस दौरान बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहरी) उमेश कुमार कश्यप, सिटी मजिस्ट्रेट नारायण गबेल,डिप्टी कलेक्टर अमित गुप्ता, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, शांति समिति के सदस्य अभय नारायण राय,फराज खान,हबीब मेनन, शब्बीर खान, सुधीर खण्डेलवाल,संतोष कौशल,इकबाल हुसैन,अनुराग नथालियन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें...



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

CG-छुट्टी ब्रेकिंग : सार्वजनिक व समान्य अवकाश घोषित,जानिए कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी...

25/Apr/2024

CG - थाना प्रभारी-ASI सस्पेंड : दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई…थाना प्रभारी और ASI को किया गया सस्पेंड...ये है गंभीर आरोप….

25/Apr/2024

CG - Mahadev App : चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी की EOW को मिली रिमांड, पूछताछ में खुल सकते हैं कई बड़े राज.....

25/Apr/2024

CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कह दी ये बड़ी बात, बोले - भूपेश को वोट देना मतलब.....

25/Apr/2024

उर्स शरीफ - तकिया - हजरत बाबा मुरादशाह व हजरत बाबा मोहब्बत शाह, वली, रह, अलै. का, इस साल सालाना उर्स 20, 21 व 22 मई 2024 को मनाया जाएगा