IPL 2024: KKR बनी इस टूर्नामेंट की तीसरी बार विजेता, SRH को फाइनल में 8 विकेट से रौंदा

26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। KKR (Pic Source-X)
आज यानी 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया।

इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की।

बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हैदराबाद टीम कोलकाता के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 18.3 ओवर्स में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। हैदराबाद टीम के लिए सबसे निराशाजनक बात यह थी कि वो लगातार अंतराल में अपने विकेट खोती रही। हैदराबाद टीम की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। पैट कमिंस के अलावा एडन मार्करम ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए।

 

6sxrgo

हेनरिक क्लासेन 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ दो रन बनाए जबकि ट्रेविस हेड पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी भी कोलकाता के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 9 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। आंद्रे रसेल ने 2.3 ओवर्स में 19 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट झटके। वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की विजेता

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 ओवर के भीतर ही दो विकेट खोकर 114 रन बना लिए। टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सुनील नारायण छह रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि इसके बाद वेंकटेश अय्यर और Rahmanullah Gurbaz ने दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता की ओर से 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। वहीं गुरबाज़ ने 39 रनों का योगदान दिया।

इन दोनों ने सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। श्रेयस अय्यर ने 6* रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शाहबाज अहमद और कप्तान पैट कमिंस ने 1-1 विकेट झटका।


IMG-6037
IMG-5511
ezgif-com-animated-gif-maker-3


ec5bdc94-a24f-4131-bc9a-2ff8b14e35b8
d225d874-7ee3-4d2a-b5db-cd61fba8beef


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
27/Jul/2024

CG - 2 सगे भाइयों की मौत : छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी, देर रात गांव में घुसकर मचाया उत्पात, हमले से 2 सगे भाइयों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल....

27/Jul/2024

सोन में प्राथमिक शाला के पास ही धड़ल्ले से बनाई व परोसे जा रहें अवैध शराब कहां हैं आबकारी विभाग और कहां हैं पुलिस क्या यहीं हैं बीजेपी का सुशासन राज ऐसे में कैसे बनेगा बच्चों का भविष्य पढ़े पूरी खबर

27/Jul/2024

CG - कार्यपालन अभियंता आतंरिक परिवाद समिति में दोषी पाया गया आयोग ने विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की...

27/Jul/2024

शासन की आत्मसमर्पित नीति से प्रभावित होकर महिला ACM नक्सली ने किया आत्मसमर्पण। महिला नक्सली (एम् एम् से जोनल कमिटी क्षेत्र के गोंदिया-राजनंदगांव-बालाघाट , जीआरबी डिवीज़न अंतर्गत टांडा/मलाजखंड एरिया कमेटी सदस्य (ACM) के रूप में सक्रीय थी जिस पर छत्तीसगढ़ राज्य में 5 लाख रुपये, मध्यप्रदेश राज्य में 3 लाख रुपए व महाराष्ट्र राज्य में 5 लाख रुपए इनाम घोषित है. महिला नक्सली पर कुल 13 लाख का इनाम घोषित है।

27/Jul/2024

CG - दीप्ति पांडे ने छप्पन भोग दिया मुख्यमंत्री को...