बिलासपुर// पचपेड़ी तहसील के ग्राम बहतरा से आमाकोनी पहुंच मार्ग की हालत इतनी खराब हो गईं हैं जिसमें अब लोगों का चलना मुश्किल हो गया हैं मालूम हो की ये एक आदिवासी गांव हैं और आदिवासी सीएम से इनको काफ़ी उम्मीद भी हैं. बतातें चलें कि रोड कॉंग्रेस सरकार के रहते लगभग 22 लाख की लागत से बनाया गया था पर ठेकेदार ने ऐसा लीपापोती किया हैं की आपको रोड की हालत देख कर लगेगा की इस रोड पर 22 लाख खर्च हुआ भी हैं या नहीं क्यूँ की रोड पर थोड़ा बहुत मुरूम डाल कार छोड़ दिया गया जो पहली बारिश में ही चीख चीख कर भ्रस्टाचार होने कि बात खुद ही कह रही हो रोड अब पहले से भी खराब स्थिति में पहुंच चुकी हैं ऐसा लगता हैं जैसे ठेकेदार द्वारा सिर्फ खानापूर्ति कर पूरी राशि गबन किया गया हो आपको बताते चलें कि बारिश के दिनों में नदी अपने उफान पर होती हैं तब मुख्य मार्ग पानी की वजह से बंद हो जाता हैं जिससे यहां पहुंचा ही नहीं जा सकता जैसे अभी हो रहा हैं शिवनाथ नदी अपने पूरे उफान पर हैं और नदी का पानी ऊपर से चलने के कारण गांव में घुस गया है जिसके कारण रोड पर कमर से ऊपर पानी चल रहा हैं गांव का संपर्क अन्य गाँव से टूट गया है अब बाहर आने जाने के लिए सिर्फ एक रास्ता है जो ठेकेदार की लापरवाही के कारण पहले से और खराब हालत में पहुंच चुकीं हैं अब गांव वाले इसकी शिकायत कर जांच कराना चाहते हैं आखिर तत्कालीन कॉंग्रेस सरकार ने जो रोड के लिए राशि आबंटित किया था तकरीबन 22 लाख वो कहां गया और रोड पर वो खर्च हुए तो कहां पर हुआ क्यू की रोड की हालत देख कर किसी को यकीन नहीं हो रहा कि इसमे इतना खर्चा कर उसको बनाया गया होगा अब ग्रामीण और उप सरपंच इसके लिए आंदोलन करने की तैयारी कर रहें हैं वो कहते हैं कि ये पूरी लापरवाही ठेकेदार की हैं इसलिए उस पर जांच उपरांत एफ आई आर हो या रोड को बना कर दे !
हम लोग कितना मेहनत दौड़ धूपकर इस रोड को सरकार से पास कराए थे लगा था अब हम सभी गांव वालों की रोड की समस्या दूर हो जाएगी पर ठेकेदार ने रोड में सिर्फ मुरूम डाल कर छोड़ दिया और चला गया अब हम सब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहें हैं निश्चित रूप से इस पर भ्रस्टाचार हुआ हैं जिसकी जांच होनी ही चाहिए और दोषियों पर सक्त कार्यवाही हो हमारी रोड की समस्या को नजरअंदाज किया गया जिसके वज़ह से खामियाजा हम सभी को भुगतना पड रहा सुधार नहीं हुआ तो हम आंदोलन करने मजबूर हो जाएंगे
हर सिंह
उप सरपंच आमगांव