जिन परीक्षार्थियों ने CGPSC का एग्जाम दिया था उनको परिणाम का बेसब्री से इन्तजार था जिसको जारी कर दिया गया हैं इसके साथ ही अब ये साफ हो गया हैं की कौन पास हुआ और कौन फेल कौन आगे जा रहा और किसको और मेहनत करना पड़ेगा इसके बाद जल्द ही साक्षात्कार का भी डेट और टाइम जारी की जाएगी,जहां पर लोक सेवा आयोग ने CGPSC के मुख्य परीक्षा का परीणाम जारी कर दिया है. इस बीच कुल 703 अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर उनका साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है.
बाता दें कि कुल 3597 अभ्यर्थी CGPSC 2023 के मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके साथ ही अब जल्द ही साक्षात्कार का डेटा भी अब राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2023 के द्वारा जारी किया जाएगा. जिसके तहत कुल 242 पद पर भर्ती के लिए विभिन्न 17 सेवाओं हेतु इसके भर्ती की परीक्षा का आयोजित की गई थी। जानकारी के मुताबिक राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा 24, 25, 26 और 27 जून 2024 को परीक्षा था.