बिलासपुर जिला के बेलतरा के जाली गाँव में जिला कबड्डी प्रीमियर लीग का आज दिनांक 13.12.2024 दिन शनिवार से नीरज सिंह पोर्ते ब्लॉक अध्यक्ष तखतपुर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा शानदार भव्य शुभारंभ किया गया,जिसमे बिलासपुर जिले के सभी ब्लॉक के ब्लॉक कबड्डी प्रीमियर लीग"के विजेता उपविजेता सहित चार-चार टीम भाग ले रही है यह प्रतियोगिता दिनांक 13 -12- 2024 से 15 -12 -2024 तक चलेगी तथा इसमें प्रथम पुरस्कार 30,000 हजार रुपए व कप द्वितीय पुरस्कार 25000 रुपए व कप तृतीय पुरस्कार 20,000 व कप और चतुर्थ पुरस्कार 15000 रुपए व कप रखा गया हैँ आपको बताते चलें की जिले में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए सभी ब्लॉक के अदाधिकारी और कबड्डी लीग का आयोजन लगातार करा रहें हैँ बात चाहे ब्लॉक स्तर की करें या जिला स्तर की कबड्डी खिलाडियों को लगातार अपनी खेल का हुनर दिखाने मंच दिया जा रहा हैँ और यही कारण हैँ की आज गाँव से लेकर शहर तक कबड्डी का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा हैँ और बिलासपुर जिले से भी कई ऊर्जावान टैलेंटेड कबड्डी खिलाड़ी निकल रहें हैँ जो आगे जा कर ना सिर्फ स्टेट लेवल पर बल्कि नेशनल लेवल पर भी राज्य और देश का नाम बढ़ा रहे हैँ।