बिलासपुर//मस्तूरी जनपद में एक पंचायत विद्याडीह भी हैं जो मटिया के पास पड़ता हैं यहाँ एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई हैं जो शायद आज तक ना आपने सुनी होंगी ना किसी और नें इस एक पंचायत में तीन तीन रोजगार सहायक कार्य कर रहें हैं ये बात हम नहीं कह रहें बल्कि खुद रिकॉर्ड इस बात की गवाही दे रहीं हैं और रोजगार सहायक खुद इसकी पुष्टि कर रहें हैं दरअसल यहाँ सबसे पहले रवि जांगड़े की नियुक्ति बतौर पंचायत रोजगार सहायक सालों पहले हुई थी पर लगभग एक साल पहले कार्य में अनियमित्ता पाए जाने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों नें उसे निकाल प्रस्ताव पारित कर वीरेन्द्र चेलके कों सर्व सहमति से पंचायत का रोजगार सहायक बना दिया जिस प्रस्ताव कों जनपद कार्यालय मस्तूरी में भी जमा करा दिया गया और वीरेंद्र चेलके भी लिए घूम रहें हैं लगभग एक साल पहले पर यहाँ विवाद ख़त्म नहीं हुआ क्यों की यहाँ रवि जांगड़े और वीरेंद्र चेलके दोनों अपने अपने हिसाब से काम कर ही रहें हैं जिसको हटाया गया वो आवास सम्बन्धी सारे कार्य कर रहा था जब तक आवास मित्र की नियुक्ति नहीं हुई थी इस बीच वीरेंद्र चेलके विरोध करता रहा की रोजगार सहायक मै हूं पर काम रवि जांगड़े क्यों कर रहा हैं पर किसी नें नहीं सुनी इस पुरे मामले पर एक नया मोड़ तब आया जब जनपद कार्यालय से कुछ दिनों पहले कुछ पंचायत में ब्यवस्था में चल रहें रोजगार सहायकों कों हटा कर सविदा में कार्य कर रहें अगल बगल गाँव के रोजगार सहायक कों प्रभार सौपा गया और तब विद्याडीह में भी मटिया के रोजगार सहायक पंचराम सोनी कों एज प्रभारी वहाँ का कार्य देखने कहाँ गया तब यहाँ तीन रोजगार सहायक हो गए अब ग्रामीण समझ नहीं पा रहें आखिर वो किसके पास जा कर कार्य कराएँ आपको बता दे की यहाँ 51 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण होना हैं जिसमे अधिकांश बनाना शुरू भी हो गया हैं
पंचराम सोनी प्रभारी रोजगार सहायक
मुझे एक महीना पहले यहाँ का प्रभार दिया गया हैं पर मैंने अभी तक यहाँ कोई भी कार्य नहीं किया हैं मेरे पहले यहाँ वीरेंद्र चेलके और रवि जांगड़े कार्य कर रहें थे।
वीरेंद्र चेलके पंचायत द्वारा नियुक्त रोजगार सहायक
मुझे पुरे पंचायत नें मिलकर सर्व सहमति से प्रस्ताव पास करके रोजगार सहायक बनाया हैं पर मुझे सिर्फ तालाब गहरीकारण और कुछ छोटे कार्य कराएँ गए फिर आवास का आई डी मुझे दिया ही नहीं गया आवास का पूरा काम रवि जांगड़े कर रहा हैं।
रवि जांगड़े पूर्व रोजगार सहायक
मुझे हटा दिया गया हैं मै अभी पंचायत का कोई भी कार्य नहीं कर रहा हूं पर आदर्श अचार सहिता के बाद वापस आ जाऊंगा मेरी बात अधिकारी से हो गई हैं।
सरपंच विद्याडीह
अभी मेरे यहाँ कोई कार्यरत नहीं हैं आवास सम्बन्धी कार्य कौन कर रहा हैं वो हितग्राहियो से पूछना पड़ेगा पर मुझे नहीं पता।
तकनिकी सहायक राकेश गुप्ता
मुझे इस पर कोई जानकारी नहीं हैं मैंने अभी अभी यहाँ का प्रभार लिया हैं अशोक पहले था यहाँ वहीं बता सकते हैं।