NIA Raid, major action being taken across 12 states, NIA, ED along with state police have arrested over 100 cadres of PFI
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का अबतक का सबसे बड़ा रेड देश के कई हिस्सों में जारी है। एनआईए PFI के केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, असम समेत कुल 12 राज्यों में छापेमारी जारी है। उधर, ईडी भी ने पीएफआई के कई ठिकानों पर रेड किया है। जांच एजेंसियों ने इस मामले में पीएफआई से जुड़े 106 लोगों को गिरफ्तार किया है। देश के 12 से राज्यों में एक साथ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं के आवासों पर सबसे बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत छापेमारी की। अब तक पीएफआई से जुड़े 100 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
एनआईए और ईडी राज्य पुलिस के साथ मिलकर कथित तौर पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल 100 से अधिक पीएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के शहरों में छापेमारी की जा रही है।
एनआईए अब तक की अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया में कई स्थानों पर तलाशी ले रही है। ये तलाशी आतंकवाद के वित्तपोषण, प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और प्रतिबंधित संगठनों में लोगों को शामिल करने, कट्टरपंथी बनाने के लिए, कट्टरपंथी संगठन में शामिल लोगों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने वाले व्यक्तियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में छापेमारी की जा रही है।
पीएफआई के राज्य और जिला स्तर के नेताओं के आवासों पर छापेमारी की गई है, जिसमें मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पीएफआई अध्यक्ष ओएमए सलाम का घर और पीएफआई दफ्तर भी शामिल है। छापेमारी शुरू होने के बाद से पीएफआई कार्यकर्ताओं ने आधी रात से विरोध प्रदर्शन किया है। कई शहरों में की जा रही छापेमारी के विरोध में पीएफआई और एसडीपीआई एक साथ आ गए हैं।