CG में वैक्सीनेशन के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में यह दो जिले टीकाकरण में सबसे आगे.... इन दो जिलों में सबसे कम.... 21 जून को कोरोना के टीके के 91,172 डोज लगाए गए.... देखें सरकार द्वारा जारी आंकड़े.....

रायपुर 22 जून 2021। प्रदेश में 21 जून को कोरोना से बचाव के टीके के कुल 91 हजार 172 डोज लगाए गए। राज्य के 77 हजार 484 नागरिकों ने टीके की पहली खुराक और 13 हजार 688 ने दूसरी खुराक ली। 21 जून को प्रदेश भर के 2563 साइट्स पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 78 हजार 661 और 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों को 11 हजार 829 टीके लगाए गए। 18 से 44 आयु वर्ग में 72 हजार 458 युवाओं को पहला टीका और 6203 को दूसरा टीका लगाया गया। वहीं 45 वर्ग से अधिक के 4962 नागरिकों ने पहला टीका और 6867 ने दूसरा टीका लगवाया। रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 14 हजार 597 और रायपुर में 14 हजार 209 लोगों ने टीके लगवाए।

 

कोविड वैक्सीनेशन के अंतर्गत 21 जून को राजनांदगांव जिले में 7921, धमतरी में 5968, महासमुंद में 5202, बिलासपुर में 4959, बालोद में 4746, जांजगीर-चांपा में 3790, दुर्ग में 3741, सरगुजा में 2915, बलौदाबाजार-भाटापारा में 2574, कोरबा में 2274, बस्तर में 1995, कांकेर में 1903, कबीरधाम में 1724, जशपुर में 1669, कोरिया में 1442, सूरजपुर में 1246 और बेमेतरा में 1216 टीके लगाए गए।   

खबरें और भी

 

6sxrgo

 

प्रदेश भर में टीके की पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक (21 जून तक) कुल 77 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य के 64 लाख 69 हजार 047 लोगों को इसका पहला टीका और 12 लाख 31 हजार 086 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव के टीके की पहली डोज और 69 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहला टीका और 70 प्रतिशत को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 78 प्रतिशत लोगों को इसकी पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 13 प्रतिशत लोग इसके दोनों डोज लगवा चुके हैं। प्रदेश भर में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 12 लाख 76 हजार 761 युवाओं को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका और 35 हजार 273 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। 

 

छत्तीसगढ़ को अब तक कुल 97 लाख नौ हजार 870 टीके प्राप्त हुए हैं। इनमें 87 लाख 91 हजार  500 कोविशील्ड और नौ लाख 18 हजार 370 कोवैक्सीन शामिल हैं। प्रदेश में अभी 19 लाख 96 हजार 508 टीके उपलब्ध हैं, जिनमें कोविशील्ड के 15 लाख 18 हजार 538 टीके एवं कोवैक्सीन के चार लाख 77 हजार 970 टीके शामिल हैं।

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
23/Apr/2024

मस्तुरी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हनुमान जयंती निकाली गई शोभायात्रा जानें किन किन भक्तों ने कहाँ कहाँ बंटवाये प्रसाद पढ़े पूरी खबर

23/Apr/2024

CG - प्रेमी के प्यार में पागल हुई पत्नी : पति को ठिकाने लगाने के लिए रची ये खौफनाक साजिश, रोंगटे खड़े कर देगा मर्डर का तरीका, ऐसे हुआ खुलासा......

23/Apr/2024

निर्वाचन कार्य में लापरवाही,तीन कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रशिक्षण में सूचना दिए जाने के बाद भी अनुपस्थित रहने पर की कार्यवाही।

23/Apr/2024

CG Train Cancel : रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस रूट की ट्रेनें हुई रद्द, यात्रा करने से पहले जरूर चेक करें शेड्यूल....

24/Apr/2024

आज का राशिफल: बुधवार को इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन....