24 नवम्बर को मिशन ग्राउंड में मसीही समाज का विशाल आमसभा
जगदलपुर : मसीह समाज के ऊपर हो रहे लगातार अत्याचार,उनके सवैधानिक मौलिक अधिकारों के निरंतर हनन ,गैर सवैधानिक ढंग से सरकार जिला प्रशासन द्वारा साम्प्रदायिक शक्तियों के प्रभाव में ब्लेस बस्तर महोत्सव के स्थगन आदेश के विरुद्ध एवं शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कब्रिस्तान की गंभीर माँग जैसे विषयों को लेकर 24 नवम्बर को दोपहर 3 बजे मिशन ग्राउंड में बस्तर के मसीह समाज विश्वासियों की विशाल आम सभा आयोजित किया जा रहा है ।उक्त जानकारी देते हुए ब्लेस बस्तर के सलाहकार नवनीत चांद एवं मीडिया प्रभारी शेमियल नाथ, मसीह समाज की तरफ से आह्वान करते हुए कहा है कि इस आम सभा मे समाज बेहतरी के लिए सभी पास्टर्स,मसीही लीडर,विश्वासी कृपया अपनी अनिवार्य उपस्थिति दें।
जारी विज्ञप्ति में ब्लेस बस्तर के सलाहकार नवनीत एवं मीडिया प्रभारी शेमियल नाथ ने सयुंक्त बयान मे ने आगे कहा है कि आमसभा में आप सबकी उपस्थिति व सुझाव,राय से मसीही समाज उक्त गंभीर विषयों पर आगे की रणनीति तय किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अतः अधिक से अधिक उक्त आमसभा में मसीही जन अपनी उपस्थिति प्रदान करें।