भीलवाड़ा। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने अपनी हरिद्वार यात्रा में शनि अमावस्या पर माँ गंगा में स्नान, गंगा मैया का अभिषेक, पूजन, आरती व अरदास कर सभी की मंगल कामना की, इस से पहले प्रातः काल में हरिद्वार के कुष्ठ रोग आश्रम में प्रसाद वितरण भी किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने बताया कि शास्त्रों में अमावस्या तिथि को पितरों को समर्पित माना गया है। अमावस्या तिथि को पितरों से जुड़े किसी भी काम को करने के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है। साथ ही इस दिन पूजा-पाठ, स्नान, दान आदि का भी विशेष महत्व बताया गया है। इस अवसर पर स्वामी जी के साथ श्री राम शंकर आश्रम हरिद्वार के महंत श्रवण मुनि जी, हरि शेवा आश्रम के संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी कुणाल, सिद्धार्थ व इंद्रदेव व अनेक भक्तों ने पूजा में भाग लिया।