CG हत्या ब्रेकिंग: MP के युवक की CG में हत्या.... इस शक में ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला... 5 गंभीर रूप से जख्मी... सरपंच समेत 6 गिरफ्तार... 16 की तलाश जारी... मामला जान हो जाएंगे हैरान.....

गौरेला पेंड्रा मरवाही 29 मई 2021। पशु चोरी की शंका में एक की हत्या कर दी। पाँच गम्भीर रूप से घायल हो गए। साल्हेघोरी में ग्रामीणों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस की समय रहते कार्यवाही से अन्य बंधकों की जान बचाई गई। 112 वाहन को गुमराह किया गया। 06 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साल्हेघोरी छीर हट्टी मे भैंसा चोरी की शंका पर ग्रामीण लोग बाहरी कुछ लोगों को मारपीट कर रहें थे। 

 

साल्हेघोरी छीर हट्टी में 20-25 लोग सामुदायिक भवन के पास झुंड बनाये थे जो पुलिस की गाड़ियों को देखकर जंगल की ओर भाग गये घटनास्थल पहुंचने पर छ: व्यक्ति घायल अवस्था मे थे। जिनमे से एक गंभीर था। जिन्हे तत्काल 112 एवं थाने के वाहन के माध्यम से सेनेटोरियम अस्पताल गौरेला रवाना किया गया।अस्पताल में पहुंचने के बाद सूरत बंजारा की मृत्यु हो गई। चश्मदीद गवाह लोकेश बंजारा से पूछताछ पर पाया गया कि दिनांक 26.05.21 के सुबह अशोक पनिका खैरझिटी का इसे बोला कि चार नग भैसा छिनपानी से छिरहटटी घाट ग्राम साल्हेघोरी तक भैंसा चढा दो 400 रूपये देंगे तो यह और इसका साथी विकास यादव ग्राम भमराहा का साथ में गये और रात्रि मे 4 नग भैंस लेकर हांकने लगे तो दो किमी0 आगे रास्ते मे मोटर सायकल से जनपद सदस्य सुखराम मिला और भैंसो का रसीद मांगा तो रसीद नही है बताने पर वहां से चला गया । 

खबरें और भी

 

6sxrgo

 

               
छिरहटटी घाट मे पहुंचने पर जनपद सदस्य सुखराम 10-12 लोग जो गांव के थे के साथ मिला कहने लगा कि तुम लोग भैसा चोरी करके ले जा रहे हो और जबरदस्ती रोक लिया। सब मिलकर लात घुसा डंडा से दोनो को मारपीट करने लगे और वे सभी दोनो को उसी गांव के सामुदायिक भवन मे लेकर आये और मारपीट करने लगे और अपने घर वालो को बुलाओ कहने लगे। तब यह मोबाईल से अपने भाई मुकेश व चाचा सूरत बंजारा को घटना कि जानकारी दिया। उसके बाद भी लगातार मारपीट करते रहे। फिर दोनों को सामुदायिक भवन के कमरे मे बंद करके बाहर से ताला लगा दिये और गोविंद बैगा के लडके को बाहर रखवाली के लिये रख दिये ।  सुबह तड़के जब इसका चाचा व भाई ढूढते हुये सामुदायिक भवन पहुंचे तब ये लोग आवाज सुनकर इनके पास आये उस समय गोविंद बैगा का लडका वहां नही था।

 

 

 सूरत बंजारा ताला तोडकर हमे बाहर निकाले और पानी पिलाये तब यह अपने चाचा सूरत को बताया कि जनपद सदस्य सुखराम ,सरपंच पुरूषोत्तम ,पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार बैंगा ,सौरभ कुमार, धरम सिंह बैगा,रामकरण यादव व अन्य लगभग 20 लोग हम लोगो को भैंसा चोर बोलकर मां बहन का अश्लील गाली गलौच कर हाथ मे डंडा लेकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये है और लालजी इसका मोबाईल रख लिया है। तब यह विकास, ओमप्रकाश, सूरत और मुकेश सभी लालजी के घर मोबाईल मांगने गये। लालजी अपने घर के पास फिर से उन्ही लोगो के साथ 10-12 लोगो को बुला लिया और पांचो के साथ मारपीट करने लगे मारते मारते  पांचो को सामुदायिक भवन के पास लेकर आये और वहां पर लगातार मारपीट करते रहे जो आता था दो डंडा मारकर चला जाता था यह सिलसिला सुबह लगभग 10 बजे चला ।

 

                  
इसी बीच लगभग सुबह 8.00 बजे लगभग डायल 112 की पुलिस गाडी गांव मे पहुंची तो थी पर गांव वाले सरपंच के कहने पर इनको टेकरी तरफ छुपा दिये और सरपंच 112 वाले को गुमराह कर दिया जिससे 112 पुलिस गाडी वापस हो गई। फिर इन लोगो को मारते मारते सामुदायिक भवन तरफ लाये और गोरे बैगा के घर के पास लाकर फिर से गांव के लगभग 20-22 व्यक्ति मारपीट करने लगे सभी लोग हाथ मे डंडा लकडी लाठी रखे हुये थे। कुछ लोग हाथ मुक्का लात से मार रहे थे तो गांव वालो को बताये कि अशोक पनिका भैंसो को जामकछार छोडने बोला था तो गांव वाले बोले कि अशोक को फोन करके बुलाओ तो अशोक को फोन करके बुलाये तब अशोक आया तो उसे भी गांव वाले मारे ।

 

                
सूरत बंजारा मारपीट से बेहोश हो गया था फिर भी उसे मारपीट कर रहे थे उसके बाद करीब 10.30 बजे पुलिस गाडी पहुंची तो सब भाग गए । पुलिस बिना समय गंवाए सभी को लेकर गौरेला अस्पताल आये। अस्पताल मे डॉक्टर के चेक करने पर सूरत बंजारा मृत पाया गया। इस तरह से जनपद सदस्य सुखराम भैना ,सरपंच पुरूषोत्तम बैगा, पूर्व सरपंच कृष्ण् कुमार बैगा, रामकरण यादव जो कडा पहना हुआ था, सौरभ कुमार बैगा, धरम बैगा, लालजी ,गोविंद बैगा का लडका, चुंगी बैगा व अन्य 20 लोग द्वारा मारपीट करके चोट और मृत्यु कारित करने की घटना पर से थाना गौरला में  अप0 क्र 183/21 धारा 302, 323, 201, 147, 148, 149, 294, 506बी, 341, 342 भादवि आरोपीगण के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। 

 

               
 घटना के आहतों का इलाज कराया जाकर थाना गौरला की टीम द्वारा घटना के मुख्य आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मारपीट करने स्वीकार करना पाए जाने से आरोपियों की शिनाख्ती कराकर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा जप्त किया गया। आरोपी 1. जनपद सदस्य सुखराम भैना पितानंदू भैना निवासी डाहीबहरा 2. सरपंच पुरूषोत्म बैगा पिता श्री राम बैगा निवासी साल्हेघोरी 3. पूर्व सरपंच कृष्णा कुमार बैगा पिता सुखराम बैगा निवासी बेंदरा पानी 4. सौरभ कुमार बैगा पिता बुधवारू बैगा  बोइरडाँड़ चुक्तिपानी 5. धरम सिंह बैगा पिता सुखराम बैगा निवासी छीर हट्टी 6. रामकरण यादव पिता शंकर लाल यादव निवासी धनोली को गिरफ्तार किया गया है। 

              



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
23/Apr/2024

मस्तुरी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हनुमान जयंती निकाली गई शोभायात्रा जानें किन किन भक्तों ने कहाँ कहाँ बंटवाये प्रसाद पढ़े पूरी खबर

23/Apr/2024

CG - प्रेमी के प्यार में पागल हुई पत्नी : पति को ठिकाने लगाने के लिए रची ये खौफनाक साजिश, रोंगटे खड़े कर देगा मर्डर का तरीका, ऐसे हुआ खुलासा......

23/Apr/2024

निर्वाचन कार्य में लापरवाही,तीन कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रशिक्षण में सूचना दिए जाने के बाद भी अनुपस्थित रहने पर की कार्यवाही।

23/Apr/2024

CG Train Cancel : रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस रूट की ट्रेनें हुई रद्द, यात्रा करने से पहले जरूर चेक करें शेड्यूल....

24/Apr/2024

आज का राशिफल: बुधवार को इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन....