सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास भाजपा का नारा है, फिर भाजपा संविधान कैसे बदल सकती है, जबकि आज विपक्षी दलों के नेता कह रहे हैं कि भाजपा के कारण देश का लोकतंत्र खतरे में है, जबकि भाजपा के कारण विपक्षी दलों का भविष्य खतरे में है?

NBL, 17/04/2024, Lokeshwar Prasad Verma Raipur CG: Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, Sabka Prayas is the slogan of BJP, then how can BJP change the Constitution, while today the leaders of opposition parties are saying that the country's democracy is in danger because of BJP, while the future of opposition parties is in danger because of BJP? पढ़े विस्तार से..... आज देश में लोकसभा चुनाव है और देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए भाजपा एनडीए और कांग्रेस गठबंधन के बीच सीधी चुनावी जंग चल रही है और आज विपक्षी दलों के नेताओं के पास सत्तारूढ़ भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए कोई मजबूत मुद्दा नहीं है, इसलिए आज देश के संविधान को मुद्दा बनाकर भाजपा को घेरने का खेल चल रहा है। विपक्षी दलों के नेताओं की यह बात हास्यास्पद लगती है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर देश के जागरूक नागरिकों के लिए यह कैसा विचित्र मुद्दा है, विपक्षी दलों के नेताओ के द्वारा जबकि इसी संविधान की रक्षा के लिए भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा दिया... और भाजपा सरकार ने अपनी सभी योजनाओं का लाभ देश के सभी जरूरतमंद नागरिकों, और देश के सभी धर्मों और जातियों के लोगों को दिया, जबकि देश के लोकतंत्र की रक्षा करने वाली भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के माध्यम से देश के संविधान को कैसे बदल सकती है, जबकि भाजपा संविधान के माध्यम से देश के लोकतंत्र के हित के लिए नए कानूनों में संशोधन कर सकती है, लेकिन भीम राव अंबेडकर जी के संविधान को बदलना इतना आसान नहीं है, जिसको लेकर आज विपक्षी दलों के नेता देश में भ्रम पैदा कर रहे हैं। देश के लोकतंत्र खासकर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक मुसलमानों की आड़ में जबकि आज भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के इन लोगों के उत्थान के लिए सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया है, जबकि देश का संविधान इन लोगों की रक्षा करने का काम करता है, जो कानून उन्हें न्याय देता है, फिर संविधान को भाजपा से खतरा कैसे है?

आपको इन विपक्षी दलों के नेताओं से पूछना चाहिए कि भाजपा से संविधान को खतरा कैसे हो सकता है। जबकि संविधान के कड़े कानूनों से देश में भ्रष्टाचार व घोटाले करने वाले नेताओ के उपर बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने शिकंजा कसा है, इससे देश के लोकतंत्र और संविधान दोनों को मजबूती मिला है। गरीब, दलित पीड़ित शोषित वंचित लोगों को आज सही न्याय बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा मिल रहा है। जिसको पीएम आवास योजना से पक्के मकान और उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर मिले और आयुष्मान योजना से इनके बीमारी का ईलाज हो रहे है मुफ्त में और कई योजनाओ का लाभ इन वंचितों को मिल रहा है और आज देश बदल रहा है दस साल में इतना परीवर्तन देश में देखने को मिल रहा है बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा।

अब इन विपक्षी दलों के नेताओं के पास देश के लोकतंत्र को अपने पक्ष में लाने की कोई ठोस गारंटी नहीं है और जो गारंटी वे दे रहे हैं, उस पर उन्हें खुद भरोसा नहीं है, इसलिए वे भाजपा को एक नए मुद्दे पर घेरने का नया फार्मूला लेकर आए हैं। देश का संविधान खतरे में है। अगर देश में भाजपा की सरकार बनती है, तो देश के दलित, पिछड़ी जातियां और अल्पसंख्यक मुसलमान खतरे में पड़ सकते हैं। विपक्षी दलों के नेता अजीब भ्रम पैदा कर रहे हैं कि भाजपा पुनः सत्ता में आती है तो देश के संविधान बदलकर उन्हें खतरे में डाल देगी। देश के ये दलित, पिछड़ी जातियां और मुसलमान विपक्षी दलों के नेताओ की नजर में कितने निम्न वर्ग के लोग माने जाते हैं। जिसे आज डराया जा रहा है। जबकि इन विपक्षी दलों के शीर्ष नेता आज इन समुदायों के लोगों को इतना मूर्ख समझते हैं, जबकि सदियों से वे इन समुदायों के लोगों को मूर्ख बनाते आए हैं और वोट बैंक की राजनीति कर अपना फायदा करते आए हैं। उन्होंने सत्ता में रहते हुए इनके उत्थान के लिए कोई विशेष योजनाएं नहीं बनाईं, जिससे इनका जीवन स्तर सुधर सके। देश के दलित, पिछड़ी जातियां और अनेक गरीब मुस्लिम भाई-बहन दबे-कुचले जीवन जी रहे थे और आज भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में कुछ समय में सुधार आया है और आगे पूर्ण सुधार होने की संभावनाएं हैं। यह भाजपा के शासन में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। जबकि देश के दलित, पिछड़ी जातियां और मुस्लिम भाई-बहन आज सुरक्षित हैं और भविष्य में भी सुरक्षित रहेंगे क्योंकि वे भी देश के नागरिक हैं और उनकी सुरक्षा करना देश की सत्ताधारी पार्टी की जिम्मेदारी है। 

खबरें और भी

 

6sxrgo

देश में भाजपा की सरकार आते ही हिंदू मुस्लिम मतभेद का मुद्दा जड़ से खत्म हो जाएगा और देश में हिंदू जितनी तरक्की करेंगे उतनी ही मुसलमान भी तरक्की करेंगे। बाहरी अत्याचारी मुगल मुस्लिम राजाओं ने अपनी गलत मानसिकता से भारत के हिंदुओं के साथ बुरा बर्ताव किया, उनके मंदिर तोड़े और मस्जिदें बनवाईं, यही आज देश में विवाद है जबकि यह विवाद भारतीय मुसलमानों का नहीं है जबकि मुगल मानसिकता वाले भारत के कुछ राजनीतिक नेता अपने वोट बैंक के राजनीतिक सुख के लिए देश के मुसलमानों को भड़काते रहते हैं जबकि उनके भड़काने से कोई फायदा नहीं है उल्टा देश के मासूम मुस्लिम भाई बहनों को नुकसान ही है क्योंकि देश संविधान के कानून से चलता है और फैसला देश की अदालत सबूतों को ध्यान में रखकर देती है और बिना वजह देश के मुस्लिम भाई जेल चले जाते हैं।

इनका अनावश्यक जेल जाना जिसे आप कह सकते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, इन विपक्षी पार्टियों के नेताओं के माध्यम से, जिसका खामियाजा देश के मुस्लिम भाई-बहन सदियों से इनकी गंदी राजनीतिक व्यवस्था से भुगत रहे हैं, जो आज भाजपा के राज में इन मुस्लिम भाई-बहनों में शांति देखी जा रही है बहुत से निर्दोष लोग जेल जाने से बच गए हैं और अपने परिवार के साथ सुरक्षित जीवन जी रहे हैं, जबकि पिछली सत्ताधारी पार्टियों के समय में हिंदू मुस्लिम दंगों के कारण निर्दोष मुस्लिम भाई जेल में होते थे, और उनको भड़काने वाले राजनीतिक नेता अपने परिवारों के साथ अपने घरों में खुशी-खुशी रहते थे। वे इन लोगों को इतना बेवकूफ बनाकर वोट बैंक की राजनीति करते आ रहे हैं और आज भी कर रहे हैं, आज मुस्लिम भाई-बहनों को समझना बहुत जरूरी है। क्योंकि देश आपका भी है और देश का संविधान भी आपका है देश के हर धर्म के लोग भी आपका परिवार है और आपको यही पर रहकर अपने परिवार समाज को तरक्की की ओर ले जाने है।

भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी सरकार आने वाले समय में जनहित में कई ऐसी योजनाएं लागू कर सकती है जिससे देश के लोकतंत्र का जीवन स्तर सुधरेगा और भाजपा कई वर्षों तक अपनी सत्ता स्थापित करने के लिए जगह बनाएगी। देश में विपक्षी दलों के नेताओं का सबसे बड़ा डर यही है। आज देश में दलितों और पिछड़ी जातियों के साथ-साथ अल्पसंख्यक मुस्लिम भाई-बहनों का जीवन स्तर सुधर गया है। भाजपा पीएम मोदी के शासन में इनकी संख्या में और बढ़ोतरी होगी और हो सके तो वे गरीबों के हितों पर ज्यादा ध्यान देना शुरू करें भाजपा सरकार भारत से गरीबी को जड़ से खत्म न कर दे और देश की चारों दिशाओं में भाजपा का नाम गूंजे और विपक्षी दलों के लिए कुछ भी बाकी न रहे।

इन गरीब, दलित, मुस्लिम और पिछड़ी जातियों में डर पैदा करके इन विपक्षी पार्टी के नेताओं द्वारा की जाने वाली वोट बैंक की राजनीति भाजपा के शासन में पूरी तरह खत्म न हो जाए। देश में राम राज्य स्थापित करके वे शेर और बकरी के एक घाट से पानी पीने का संकल्प बीजेपी न लेवे। इसी प्रकार भाजपा पीएम मोदी सरकार में देश का प्रत्येक नागरिक बिना किसी भेदभाव के आपस में प्रेम से रहना शुरू कर दे तथा मुसलमान हिंदुओं के मंदिर बनाने में मदद करना शुरू कर दे तथा हिंदू मुसलमानों के मस्जिद बनाने में मदद करना शुरू कर दे तथा उनके त्योहारों में सहयोग करना शुरू कर दे तथा आपसी झगड़े खत्म हो जाए तथा उनको भड़काने वालों के खिलाफ देश के संविधान के कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए तो देश में शांति और विकास के अलावा कुछ नहीं दिखेगा, यही भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी चाहते हैं और विपक्षी दलों के नेता नहीं चाहते कि भारत में राम राज्य स्थापित हो और सभी धर्मों के लोग आपस में प्रेम से रहें जबकि इन्हीं लोगों की वजह से देश का लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, भाजपा की वजह से नहीं।

आज देश में विपक्षी दलों का राजनीतिक भविष्य भाजपा के पीएम नरेंद्र मोदी के आने से खतरे में है क्योंकि पहली बार देश को एक ऐसा नेता मिला है जो कभी हिंदू/मुस्लिम नहीं कहता बल्कि देश के 140 करोड़ भाई-बहनों को अपना परिवार मानता है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की नीति के साथ वह बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों के लोगों को समान रूप से अपनी सभी योजनाओं का लाभ दे रहा है। और देश के बहुत बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा ने योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री दिया है जो सभी धर्मों के लोगों के हित में काम करता है और जो लोग वहां अराजकता का माहौल पैदा करते हैं उनके लिए सीएम योगी स्वयं यमराज हैं जो संविधान के कानून का पालन करते हुए उन्हें दंड देते हैं और आज उत्तर प्रदेश अमन-चैन के साथ विकास के पथ पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और देश को यह भी देखने को मिल रहा है कि यहां से राम राज्य की स्थापना हो रही है जैसे भगवान श्री राम राक्षसों का नाश करते थे और सभ्य लोगों की रक्षा करते थे, वैसे ही उत्तर प्रदेश में असभ्य लोगों को सजा मिल रही है।

सभ्य लोगों को सीएम योगी से कोई दिक्कत नहीं है और असभ्य लोगों के लिए सीएम योगी नर्क का रास्ता दिखाते हैं, वैसे ही असभ्य लोगों के लिए विपक्षी दलों के नेता मसीहा बनने की कोशिश कर रहे हैं और इन लोगों को बचाने के लिए देश का संविधान खतरे में है, वे भाजपा से बात कर रहे हैं ताकि वे फिर से देश में गुंडागर्दी ला सकें और अपनी वोट बैंक की राजनीति के जरिए हमेशा फलते-फूलते रहें और देश का लोकतंत्र उनके कारण डर में रहे, यही उनका असली एजेंडा है, इस बात को देश के सभ्य लोकतंत्र को समझना बहुत जरूरी है और इनकी आसुरी शक्ति और आसुरी शक्ति को पोषित करने वाली इनकी गंदी राजनीति को जड़ से खत्म करना बहुत जरूरी है ताकि वे फिर से अपना सिर न उठा सकें, भय मुक्त भारत हो, अपने ही लोगों से क्यों डरना, दुश्मनी पैदा करने वाले राजनीतिक दलों के नेता व दुश्मन देशों को भारत के सर्व धर्म समाज के 140 करोड़ नागरिकों से डरना चाहिए।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
29/Apr/2024

Chhattisgarh उप अभियंता बर्खास्त: CEO ने जारी किया आदेश,इस लापरवाही पर बड़ा एक्शन,सब इंजीनियर की सेवा समाप्त,आदेश जारी...जानिए मामला...

29/Apr/2024

CG- जज ट्रांसफर BREAKING : हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, जजों के तबादले, इन जिलों के बदले गए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी…...

29/Apr/2024

CG - छात्र की मौत : नहर में मिली छात्र की लाश, कल शाम से था लापता, जताई जा रही ये आशंका, जांच में जुटी पुलिस….

29/Apr/2024

CG - चाईल्ड पोर्नोग्राॅफी मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, बच्चों के अश्लील वीडियो-फोटो अपलोड करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे......

29/Apr/2024

CG Naxalites Surrender : पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, खून-खराबा छोड़ 23 माओवादियों ने डाले हथियार, लोकतंत्र और संविधान में जताया विश्वास.....