जगदलपुर शहर के गीदम रोड शराब की दूकान मे खुले आम चल रहा हैं ओवर रेटिंग शराब की बिक्री बस्तर कलेक्टर जी को शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग पर कोई कार्यवाही नहीं क्यूँ, छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक कल 5 नवंबर बस्तर कलेक्टर जी से मुलाक़ात कर करेंगे शिकायत यह लूट हों बंद - नरेन्द्र भवानी
ओवर रेटिंग शराब बिक्री जम हों रही गीदम रोड अंग्रेजी शराब दूकान मे आबकारी विभाग के संरक्षण मे कल 5 नवंबर बस्तर कलेक्टर से मील करेंगे लिखित शिकायत आबकारी विभाग पर हों जल्द कार्यवाही, दूकान क्रमचारियों का कार्य भी जांच का विषय - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर कहा हैं की जगदलपुर शहर के आस पास अंग्रेजी शराब की 5 दुकाने संचालित हैं, जिसमे से गीदम रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब दूकान मे जमकर ओवर रेटिंग की शराब का विक्रय किया जा रहा हैं और रोजाना लाखों का खुलेआम लूट जारी हैं जिम्मेदारी आबकारी विभाग के अधिकारी अपना कुर्सी सेकने मे मस्त कैसे निभाएंगे यह जिम्मेदारी अधिकारी नियमतः डियूटी।
भवानी नें आगे कहा हैं की पहले ही बस्तर कलेक्टर जी से मुलाक़ात कर यह खुलेआम लूट पर शिकायत कर चूके हैं जिसके चलते काफी रोक थाम हुई किन्तु यह अंग्रेजी शराब दूकान जो गीदम रोड मे स्थित हैं वहाँ से लगातार शिकायत प्राप्त हों रहा हैं, सुबह व दोपहर के समय मे ही आस पास के शराब कोचिंयो को ओवर रेटिंग मे शराब को बेचा जा रहा हैं एवं जो आम शराब प्रेमी उपभोक्ता हैं लगभग हर निचे ब्रांड वाली शराब पर 20 - 30 रुपय अतिरिक्त पैसो की वसूली की जा रही हैं जो गलत हैं नियम विरुद्ध हैं, शराब दूकान संचालक की भी कार्य जांच का विषय हैं, तत्काल ऐसे संचालक को बदल देना चाहिए कल 5 नवंबर को बस्तर कलेक्टर जी से बकायदा मुलाक़ात दुबारा करेंगे शिकायत दर्ज।