Pakistan Crisis TLP: गरीबी हटाने का जिहादी प्लान, एक हाथ में कुरान, दूसरे हाथ में एटम बम, सारी दुनिया झुक जाएगी, आपको क्या लगता है इन जिहादियों का दिमाग खराब तो नहीं हो गया है।

NBL, 04/02/2023, Lokeshwer Prasad Verma, Raipur CG: Pakistan Crisis TLP: Jihadi plan to remove poverty, Quran in one hand, Atom bomb in the other hand, the whole world will bow down, what do you think these Jihadis have lost their mind. 

वर्तमान मे पाकिस्तान का आर्थिक स्थिति इतना खराब है, और वहाँ के वजीरेआजम इन घोर संकट से उबरने के लिए देश विदेश में भीख मांग रहा है, और IMF के सामने अपने आप को सौप दिया है, पाकिस्तान कर्ज पाने के चक्कर में अपने रुपिया को इस कदर नीचे गिरा दिया है, की वहाँ की आवाम महंगाई की चपेट में आ गया है, और बहुत से घरेलू उत्पाद में कमी आ गया है। 

जबकि पाकिस्तान अपने आप को सुधारने के बजाय और आक्रामक लहजे में दुनिया के सामने जिहाद की बात करते हैं, और जैसे दुनिया देश चूड़ियाँ पहन रखा है बस एक मर्द दुनिया में है पाकिस्तान जो दुनिया को डराने धमकाने की बात कर रहे हैं, ऐसा खतरानाक जिहादी पाकिस्तान के खुद पाकिस्तानी नेताओं का है, भला इस तरह के बातों से कौन पाकिस्तान के बारे में अच्छा सोच रखेगा कौन मदद करेगा, पाकिस्तान के भोले भाले जनता इन बेतुके बात करने वाले जिहादी नेताओं के प्रकोप का शिकार बन कर रह गए हैं। और दाने दाने के लिए आज मोहताज हो गया है।  वहाँ की आवाम सब अच्छे ही है कुछ लोगों को छोड़कर और कुछ जिहादी सोच रखने वाले लोग ही है जो पाकिस्तान को बर्बाद कर के रख दिया है। 

 

6sxrgo

इन पाकिस्तान नेताओं के पास अथाह संपत्ति है, जो अपने लिए देश विदेश में छुपा के रखा हुआ है, बस वहाँ के आवाम के लिए कुछ भी नहीं है जो दो वक्त की रोटी सुख चैन से खा सके, इतना कमजोर बना दिया है पाकिस्तान को वहाँ के सियासीदान लोग उपर से वहाँ की मलेट्रि शासन इतना बेरूखी है, की पाकिस्तान की हर फैसला उनके हाथों में है, वहाँ की सरकार और जिहादी लोग भी उनके इसारे पर चलते हैं, सरकार गिराने व बनाने का भी हाथ वहाँ की मलेट्रि शासन के उपर है। कोई ठोस सरकार नहीं है पाकिस्तान में जो अपने आप सभी देशवासियों के हित में अच्छे फैसला ले सके और वहाँ की आवाम की उन्नति हो सके। 

पाकिस्तान बर्बादी की कगार पर है। यही नहीं पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार का खाता भी खाली होने वाला है। लोगों में दाने-दाने को लेकर मारामारी मची हुई है। लेकिन दूसरी ओर सभी देशों को पाकिस्तान के परमाणु बमों को लेकर चिंता सता रही है।अगर पाकिस्तान एक मुल्क के रूप में विफल हुआ और वहां आतंकवादी संगठनों ने पैर पसारे तो बड़े पैमाने पर विनाशकारी हथियार गलत हाथों में जा सकता है। ये डर पूरी दुनिया का है क्योंकि पाकिस्तान एक कट्टरपंथी देश है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के कट्टरपंथी नेता परमाणु बम को लेकर इरादे बता रहे हैं। 

दिन-ब-दिन पाकिस्तान के लिए नासूर बनता जा रहा है TTP, पेशावर की मस्जिद के बाद अब पुलिस स्टेशन पर किया जबरदस्त अटैक। 

वीडियो में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी का नेता साद रिजवी जो कहता नजर आ रहा है वो और भी खतरनाक है। रिपोर्ट के मुताबिक स्वीडन और नीदरलैंड में कुरान जलाने के मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए साद रिजवी ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने कमजोर प्रतिक्रिया दी, उन्हें सबक सिखाने में नाकाम रही। वे प्रधानमंत्री (शहबाज शरीफ), उनकी पूरी कैबिनेट और सेनाध्यक्ष को दूसरे देशों में आर्थिक मदद की भीख मांगने के लिए भेज रहे हैं... मैं पूछता हूं कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था खतरे में है... इसके बजाय मैं उन्हें सलाह देता हूं कि एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में एटम बम का सूटकेस लेकर कैबिनेट को स्वीडन ले जाएं और कहें कि हम कुरान की सुरक्षा के लिए आए हैं। अगर यह पूरी कायनात आपके कदमों के नीचे नहीं आती है, तो आप मेरा नाम बदल सकते हैं।

Pakistan: कराची में एक और अहमदी मस्जिद पर हमला, तहरीक-ए-लब्बैक सदस्यों पर शक। 

अपने भाषण में उन्होंने कहा कि सरकार को राष्ट्रों के साथ चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है और पाकिस्तान उन्हें धमकियों के माध्यम से मजबूर कर सकता है। रिजवी की रैली लाहौर में आयोजित की गई थी और एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कम से कम 12,000 लोग शामिल हुए थे। पिछले महीने स्टॉकहोम में तुर्की और स्वीडन के नाटो में शामिल होने की कोशिश के खिलाफ विरोध शुरू हो गया था, जिसमें कुरान की एक प्रति जलाना भी शामिल था। डेनिश दूर-दराज़ राजनीतिक दल हार्ड लाइन के नेता रैसमस पलुदान ने पहले स्टॉकहोम, स्वीडन में तुर्की के दूतावास के सामने कुरान की एक प्रति जलाई थी।

मरता नहीं तो क्या करता वाले हाल पाकिस्तान का हो गया है, पेट की भूख इतना हावी ना हो जाए की पूरे पाकिस्तान दुनिया देश के लिए सिर दर्द बन जाय और एक आक्रामक आतंकवाद व जिहादी कट्टर वादी मुल्क ना बन जाये और अपना खुद के नुकसान के साथ साथ दुनिया को नुकसान ना करने लग जाए पाकिस्तान। भूख से मर रहे पाकिस्तान आवाम कुछ भी कर सकते है यह शब्द इसलिए बोल रहा हूँ क्योकि पेट का भूख अच्छे इंसान को बुरे इंसान बनाने में ज्यादा वक्त नही लेता। और भूख का कोई मजहब नहीं होता, और आज जो पाकिस्तान में आतंकवादी व जिहादी बन रहे हैं, उसका मुख्य कारण धार्मिक कट्टरता जो पवित्र कुरान के आयातों का दुरूपयोग करना मुझे लगता है जो बेगुनाह इंसान है उनको गुनाह करने के लिए उकसाना और इन सबके जिम्मेदार कुछ मौलाना व मौलवी के साथ साथ जिहादी सोच रखने वाले नेता लोग है, जो जन्नत की बात कर दोजक में धकेल रहे हैं, मुस्लिम समुदाय कुछ लोगों को। 

पाकिस्तान के आवाम के भूख को मिटाने के लिए पूरे विश्व को उदारवादी बनने की जरूरत है, किसी दूसरे के पाप के दण्ड पाकिस्तान के भोले भाले आवाम को देना उचित मै नहीं समझता और यह मेरा विचार मानव जन कल्याण के हित को देखते हुए पाकिस्तान के आवाम के प्रति मेरा उदार वादी सोच है। पाकिस्तान के आर्थिक संकट को उबारना हम सभी विश्व मानव जाति का कर्तव्य है। मानव जीवन को बचाने के लिए। यही सबसे बड़ा धर्म है। और इन आतंकवादी जिहादी सोच को जड़ से मिटाने के लिए उदार वादी सोच ही मिटा सकता है। 

 




DC53-FED1-8212-4670-9-FAE-B6896-C851658

B418-E73-C-6663-4023-BF35-25-CEAB5-C025-E

f


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
22/Mar/2023

CG 2 जवानों की मौत : दर्दनाक सड़क हादसा,पिकअप बाइक की टक्कर से दो जवानों की मौत,एक जवान की हालत गंभीर….

22/Mar/2023

CG:विद्युत वितरण केंद्र की स्वीकृति मिलने से भिभौरी वासियों ने बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा का आभार व्यक्त किया

22/Mar/2023

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि आज से शुरू,पूरे 110 साल बाद नवरात्रि पर बन रहे हैं ऐसे दुर्लभ संयोग,जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और नियम…

21/Mar/2023

Employees Salary hike : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि संभव, सैलरी में होगा इजाफा…

21/Mar/2023

ब्रेकिंग न्यूज़ : Delhi-NCR सहित भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके,बार-बार क्यों आ रहे भूकंप के तेज झटके? पढ़िए…