Pakistani Actress bikini pictures viral
डेस्क। पाकिस्तानी माॅडल और एक्ट्रेस मथीरा आज पूरी दुनिया में अपने हाॅट फिगर और बोल्डनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं. मथीरा का पूरा नाम मथीरा अहमद है. अक्सर मथीरा के हाॅट फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. पाकिस्तानी माॅडल और एक्ट्रेस मथीरा दुनिया के टाॅप माॅडल्स की लिस्ट में गिनी जाती हैं. पाकिस्तानी माॅडल और एक्ट्रेस मथीरा एक मौडल होने के साथ एक डांसरए होस्टए सिंगर और एक्ट्रेस हैं. मथीरा एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
पाकिस्तानी माॅडल और एक्ट्रेस मथीरा अक्सर अपनी हाॅट एंड बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को क्रेजी बनाती हैं. वहीं देखते ही देखते ही उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी माॅडल और एक्ट्रेस मथीरा के 2.1 मिलियन फोलोअर्स हैं. पाकिस्तानी माॅडल और एक्ट्रेस मथीरा अपने एक पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में आईं थीं. पाकिस्तानी माॅडल और एक्ट्रेस मथीरा ने अपने एक पोस्ट में लिखा था, ‘उनसे सलवार सूट की उम्मीद ना रखें.‘
इसी के बाद ही पाकिस्तानी माॅडल और एक्ट्रेस मथीरा काफी ट्रोल की गईं थीं. वहीं बवाल बढ़ता देख पाकिस्तानी माॅडल और एक्ट्रेस मथीरा को अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ा था. पाकिस्तानी माॅडल और एक्ट्रेस मथीरा ने साल 2012 में पंजाबी सिंगर फारान से शादी की थी, लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक टिक नहीं सका और साल 2018 में उनका तलाक हो गया. फारान और मथीरा का एक बेटा आहिल रिजवी है. पाकिस्तान में खूबसूरत लड़कियों और एक्ट्रेसेस की कोई कमी नहीं है.