Pathaan Movie Review, Pathaan Box Office Collection
डेस्क. पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 54 करोड़ रुपये की महाबंपर कमाई की. बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और नॉन हॉलिडे रिलीज के मामले में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पठान ने KGF: Chapter 2 को भी धूल चटा दी है. बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया. पठान का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर जगह सिर्फ पठान...पठान...पठान की ही गूंज है.
पठान के आने का जश्न कहीं लोगों ने थियेटर में डांस करके मनाया तो कहीं पटाखे फोड़कर. पठान की धमाकेदार एंट्री से सिनेमाघरों में रौनक लौट आई है. देश में पठान को लेकर चल रहे बवाल के बाद भी फिल्म ने पहले दिन शानदार ओपनिंग की है. फिल्म ने केजीएफ चैप्टर 2, पुष्पा और बाहुबली को पीछे छोड़ते हुए 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पठान ने रिलीज के पहले दिन 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन का फर्स्ट डे कलेक्शन 53.95 करोड़ था. लेकिन पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पठान केजीएफ 2 को टक्कर नहीं दे पाई है. केजीएफ 2 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं RRR ने फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 223 करोड़ और बाहुबली 2 ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया था. 25 जनवरी को 'पठान' रिलीज हुई और कई जगहों पर कुछ संगठनों ने इसका विरोध किया.