डेस्क : दक्षिण कोरिया के मोहन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह लैंडिंग के वक्त जेजू इंटरनेशनल का विमान फेंसिंग बाउंड्री वॉल से जा टकराया। हादसे के बाद धमाका हुआ और प्लेन में आग लग गई। एयरपोर्ट परिसर आज और काले धुएं के गुबार से भर गया। वाहन में सवार 181 लोगों में से 120 की मौत हो गई। वही दो लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया। बाकी यात्रियों की तलाश जारी है। उनके भी बचने की संभावना काफी कम है।
दक्षिण कोरिया में स्थित मुआन एयरपोर्ट पर यह हादसा सुबह 9:07 में हुआ। यह एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सियोल से 288 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मुआन काउंटी के पास स्थित है। जेजू एयरलाइंस का यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था। यह थाईलैंड से रात्रि 1 बजकर 30 मिनट पर रवाना हुआ और मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 8:30 में उतरना था। विमान में 173 कोरियाई दो थाई यात्री और 6 चालक दल के सदस्य थे।
South Korean Plane Crash
No landing Gear.
pic.twitter.com/CtQFaefHvd — Mike (@PantherMike182) December 29, 2024