आरसीएम उद्योग समूह द्वारा तृतीय सघन वन के पौधारोपण का किया शुभारंभ

भीलवाड़ा। आरसीएम उद्योग समूह द्वारा तृतीय सघन वन के पौधारोपण का शुभारंभ भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिला कलेक्टर ने गुलर का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन महाराज ने पीपल का पौधा लगाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रीको उप महाप्रबंधक पी.आर.मीणा ने बरगद का पौधा लगाया । हमीरगढ़ एसडीएम अंशुल आमेरिया ने सेमल का पौधा लगाया। कार्यक्रम में सघन वन की जानकारी देते हुए आरसीएम चेयरमैन तिलोक चन्द छाबड़ा ने बताया कि आरसीएम समूह द्वारा 2019 से प्रतिवर्ष सघन वन लगाया जा रहा है जिसमें मियावाकी पद्धति से पौधे लगाए जाते हैं। प्रथम सघन वन 13 जुलाई 2019 को लगाया गया था जिसमें 61 प्रजाति के 1021 पौधे लगाए गए थे, दूसरा सघन वन 14 जून 2020 को लगाया गया था जिसमें 50 प्रजाति के 3500 पौधे लगाए गए थे। इस वर्ष लगभग 50 प्रजाति के 5000 पौधे लगाए जाएंगे।  रीको के उप महाप्रबंधक पी.आर. मीणा ने बताया कि आरसीएम द्वारा की गई यह पहल रीको औद्योगिक क्षेत्र के लिए बहुत ही लाभकारी व अनुकरणीय है । इससे क्षेत्र में हरियाली के साथ ही वातावरण शुद्ध बन रहा है। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि सभी व्यक्तियों को स्वयं 5 पौधे लगाने चाहिए एवं अपने परिचितों से 10 पौधे लगवाने चाहिए।
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने कहा कि कोरोना काल ने हमें समझा दिया है कि हमें ऑक्सीजन पेड़ों से लेनी है या सिलेंडर और मशीन आदि से । अतः हमें अपने जीवन में अधिकाधिक पौधे लगाने चाहिए एवं उन्हें पोषित कर पेड़ बनाने चाहिए।
अपना संस्थान के सचिव विनोद मेलाना ने राजस्थान में सराही जा रही इस सघन वन पद्धति के बारे में जानकारी प्रदान की। आरसीएम ग्रुप के प्रकाश चंद छाबड़ा ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया । कार्यक्रम में हमीरगढ़ एसडीएम अंशुल आमेरिया, तहसीलदार ललित कुमार पुरोहित, नायब तहसीलदार शंकर लाल शर्मा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन लक्ष्मी नारायण डाड, विवेकानंद केंद्र राजस्थान प्रांत प्रमुख भगवान सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख रविंद्र जाजू, विभाग संघचालक चांदमल सोमाणी, पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू, सरूपगंज सरपंच पति प्यारेलाल शर्मा ,
 सुनील चौधरी, जलधारा संस्थान के महेश नवहाल, ग्रोथ सेंटर उद्योग संगठन के सचिव राम प्रकाश काबरा, समाजसेवी भूपेंद्र मोगरा आदि गणमान्य लोगों के साथ कई उद्यमियों ने कार्यक्रम में पौधे लगाकर अपनी सहभागिता प्रदान की।

खबरें और भी

 

6sxrgo



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

CG-छुट्टी ब्रेकिंग : सार्वजनिक व समान्य अवकाश घोषित,जानिए कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी...

25/Apr/2024

CG - थाना प्रभारी-ASI सस्पेंड : दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई…थाना प्रभारी और ASI को किया गया सस्पेंड...ये है गंभीर आरोप….

25/Apr/2024

CG - Mahadev App : चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी की EOW को मिली रिमांड, पूछताछ में खुल सकते हैं कई बड़े राज.....

25/Apr/2024

CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कह दी ये बड़ी बात, बोले - भूपेश को वोट देना मतलब.....

25/Apr/2024

उर्स शरीफ - तकिया - हजरत बाबा मुरादशाह व हजरत बाबा मोहब्बत शाह, वली, रह, अलै. का, इस साल सालाना उर्स 20, 21 व 22 मई 2024 को मनाया जाएगा