पीएम मोदी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें हमारे विपक्षी दलों के पीछे लगा दिया है, जिससे देश के लोकतंत्र के सामने हमारे विपक्षी दलों की छवि खराब हो रही है?

NBL, 19/03/2024, Lokeshwar Prasad Verma Raipur CG: PM Modi has misused the central investigative agencies and put them behind our opposition parties, which is tarnishing the image of our opposition parties in front of the country's democracy?  पढ़े विस्तार से.... 

आज देश की विपक्षी पार्टियों की ओर से बड़ा आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी के पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें विपक्षी पार्टियों के पीछे लगा दिया है, जिससे विपक्षी पार्टियों की छवि देश के लोकतंत्र के सामने खराब हो रही है. और इसका फायदा बीजेपी को हो रहा है. क्या आप विपक्ष सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह सच है कि देश में बीजेपी में भ्रष्ट नेताओं की संख्या अधिक है, लेकिन आप जवाब में कहते हैं हां, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों में से कौन स्वच्छ या भ्रष्ट है? क्या इसका जवाब आप विपक्षी दलों के पास है? हाँ है तो देश के सामने आप विपक्षी क्यों नही लाते? 

ऐसा इसलिए आप विपक्षी सोच रहे है क्योंकि आपके पिछली सरकार के दौरान देश के लोकतंत्र को भ्रष्टाचार और घोटाले देश में देखने को मिले, लेकिन आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में एक भी भ्रष्टाचार या घोटाला देखने को नहीं मिला, तो क्या आपके अनुसार उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को देश के केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​द्वारा छिपाया गया? क्या इसे खुद भाजपा द्वारा ही छुपाया और दबाया जा रहा है या क्या वाकई में भाजपा ने देश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलायी है?

खबरें और भी

 

6sxrgo

अगर बीजेपी भ्रष्टाचार कर रही है तो आप विपक्षी दलों के पास बीजेपी नेताओं का एक भी डेटा क्यों नहीं है? जिसे देश के सामने बीजेपी के द्वारा किया गया भ्रष्टाचार और घोटालों को आप विपक्षी दलों के द्वारा क्यों नही लाते? तभी तो देश की लोकतंत्र आश्वस्त होगा जब आप केंद्रीय जांच एजेंसियों से इस विषय पर सीधी बात करेंगे। अगर आप विपक्षी दल झूठे आरोप लगाएंगे तो उन पर कौन भरोसा करेगा? अगर आपका आरोप लगाना सही है तो देश के लोकतंत्र आप विपक्षी दलों के साथ खड़ी है और बीजेपी पीएम मोदी के उपर भरोसा है देश के लोकतंत्र को वह सब टूट जायेगी।

पहले जो बीजेपी देश में विपक्ष की भूमिका निभाती थी, पिछली सरकार के कार्यकाल में वही बीजेपी आए दिन देश में आंदोलन करती थी और उनके जरिए कांग्रेस या अन्य पार्टियों की सरकारों को घेरती थी. और देश के लोकतंत्र के सामने कांग्रेस व देश के अन्य दलों के नेताओं के काले कारनामे। पिछली सरकारों के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार व घोटालों की जांच केंद्रीय जांच एजेंसियों से कराने की मांग की गयी. बीजेपी द्वारा, जब देश में सरकार कांग्रेस की थी और बीजेपी के दबाव के कारण अन्य पार्टियों द्वारा किये गये भ्रष्टाचार और घोटाले देश के सामने आते रहे और उनके दबाव के कारण देश में कांग्रेस व अन्य दल भी खतरे में पड़ गया. पिछली कांग्रेस सरकार के कितने नेता भ्रष्ट हैं. और धीरे धीरे देश के लोकतंत्र का मोहभंग होने लगा कांग्रेस पार्टी व अन्य अन्य दलों के नेताओ से क्या कांग्रेस सचमुच मेें भ्रष्ट नेताओं की जननी है?

इसी तरह अन्य पार्टियों के नेताओं से भी मोहभंग हुआ और इसका सीधा फायदा बीजेपी को आगामी 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिला, जो आज तक जारी है. और बीजेपी ने कभी नहीं कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​गलत हैं और कांग्रेस इन जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जबकि आज वही विपक्षी दल कांग्रेस केंद्रीय जांच एजेंसियों पर संदेह कर रही है, जिसका मतलब है कि कांग्रेस अपने पिछले कार्यकाल में इन जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही थी. जैसे उसने वास्तव में इसका दुरुपयोग किया था और आज भाजपा के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी ऐसा कर रहे हैं? तो इसका मतलब यह है कि कांग्रेस ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान इसका दुरुपयोग किया था? तो क्या केंद्रीय जाँच एजेंसियाँ राजनीतिक कठपुतली हैं, क्या यह जाँच एजेंसियाँ सत्ता धारी पार्टी के रिमोट कंट्रोल से चलता है? और चलता है तो फिर इन केंद्रीय जाँच एजेंसियों का कोई खास प्रभाव नहीं रह जायेगा देश में। इस प्रकार के संदेह पर इन जाँच एजेंसियों को खंडन करनी चाहिए और आरोप लगाने वाले के उपर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि इनके अपने स्वतंत्र जाँच का महत्ता देश में बनी रहे।

दिल्ली के वर्तमान सरकार आम आदमी पार्टी के सीएम अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जाँच ऐजेंसि ईडी द्वारा बार बार सम्मन दिया जा रहा है और सीएम केजरीवाल बार बार आरोप लगा रहे हैं कि ईडी बिना किसी सबूत के मुझे परेशान कर रहे हैं जबकि ईडी दिल्ली के शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के तीन बड़े वरिष्ठ नेताओ से पूछताछ कर कोर्ट के माध्यम से जेल भेज चुका है और सबूत पेश किया ईडी ने तभी तो कोर्ट ने फैसला दिया और आज इनके नेता जेल में है वैसा ही आप सीएम केजरीवाल से पूछताछ करेंगे ईडी और आपके खिलाफ कोई ठोस सबूत होगा ईडी के पास तो उसको भी कोर्ट में पेश करेंगे और आप सीएम केजरीवाल जेल जाएंगे और सबूत नहीं होगा तो आप कैसे जेल जायेंगे इसका मतलब आप गलत है और आप और आपके पार्टी के नेता दिल्ली व देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं और केंद्रीय जाँच एजेंसियों के उपर आप गलत आरोप लगा रहे है, जबकि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का मुहिम आपने ही छेड़े थे और आप खुद से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है और आप पढ़े लिखे समझदार होकर इन केंद्रीय जाँच एजेंसियों के उपर आप गलत मानसिकता के साथ आरोप लगा रहे जो देश में सही संदेश नहीं जा रहा है। 

जबकि आपके आम आदमी पार्टी को बीजेपी को टक्कर देने वाले दूसरे स्थान के पार्टी के रूप में पुरा देश देख रहा था और आपको देखते ही देखते देश मे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया और आज अपने आप से गिरते जा रहे है और आपके चालाकी को पुरा देश देख रहा है और इसका लाभ आपको उतना नही मिलेगा जीतना पहले आपको मिल रहा था आज आप राजनीति के नाम पर देश को ठग नही सकते आपके काले कारनामे अब देश को दिखने लगा है आपके कथनी और करनी में बड़ा अंतर है सीएम केजरीवाल साहब।

आप मिठी बात बोलकर सादगी दिखाकर अंदर से बड़ा खेल नही कर सकते अब भारत के लोग समझदार हो गया है सबके पास आज इंटरनेट वाला मोबाइल है चाहे आज आप आम आदमी पार्टी के नेता हो या कांग्रेस के या देश के अन्य दल नेता हो चाहे बीजेपी क्यों न हो जो गलत करेगा वह अपने आप के पाप के दण्ड को भोगेगा, और इसका सजा देश के लोकतंत्र देगा अब कोई भी राजनीतिक दल लालीपाप योजना लालीपाप विकास के बल पर देश में कोई भी राज पाट नही कर सकता जैसे देश के बहुत से राजनीतिक दलों का पतन हुआ वैसा आम आदमी पार्टी का भी हो जाएगा क्योंकि इनके राजनीतिक दल नेेता में कानून संविधान का ईज्जत बिल्कुल भी साफ सुथरा नही दिखता जो देश के लोगों में बुरा असर रखता है आम आदमी पार्टी के नेताओ के बिगड़े बोल का प्रभाव देश हित में सही नही है और इस पार्टी का पतन निश्चित है।

ईडी का बार बार सम्मन भेजना दिल्ली सीएम केजरीवाल के पास और आम आदमी पार्टी के नेताओ का बार बार अवहेलना कर गलत रूप से बयान बाजी व राजनीति का स्वांग रचकर टाल देना क्या उचित है,  लेकिन कब तक इसको आप इग्नोर करते रहेंगे आपके अराजकता स्वभाव कब तक चलेगा आज नही तो कल ईडी सीबीआई के गिरफ्त में आना ही होगा क्योंकि अब सीधी चैलेंज केंद्रीय जाँच एजेंसियों को आप दे रहे है और अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए ईडी सीबीआई आपको कोर्ट के माध्यम से आपको गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी आज नही तो कल। और आपके काले कारनामे देश के सामने उजागर हो कर रहेगा। उस वक्त आपके आम आदमी पार्टी का ढोल का पोल खुल जाएगा। 

जो ईमान दार देश हित स्वयं सेवक अन्ना हजारे के सहारे लेकर अपना राजनीतिक पार्टी बना लिया और इनके आड़ में भ्रष्टाचार व घोटाले आप कर रहे है वह सब पाप का दण्ड को आपको भुगतना ही होगा और दिल्लीवासी इसका सबक आपको बहुत जल्द सिखाने वाले है जो इनके प्यार का फायदा उठा कर काले कारनामे कर रहे थे। सादगी के आड़ लेकर देश के लोकतंत्र को नया विकास पथ पर ले जाने का उत्साह दिया और भारत के लोगों को देश में नया आपके पार्टी देखने को मिला जिनके अनेक आशाओ को आप तोड़ दिया कुछ ही सालों में भ्रष्टाचार की घिनौंनी हरकत कर अब आप हरकत कर रहे है देश के केंद्रीय जाँच एजेंसियों के उपर गलत आरोप लगा कर, जबकि सच को आँच नहीं आता, आप ईमानदार होते तो आज देश के लोकतंत्र आपके साथ होता और आपका आरोप लगाना सत्य होता वाकई मे केंद्रीय जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे है बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा और हम लोकतंत्र आपके साथ होते, तो क्या कहे आप आम आदमी पार्टी सीएम केजरीवाल क्या आप भ्रष्ट है? जो केंद्रीय जाँच एजेंसियों के जाँच व पूछताछ से डरते है? और आप क्या राजनीति कर रहे है जो आपका विजन राजनीति करना नही था बल्कि आम आदमी का सेवक के रूप मे काम करना था आपका विजन इसलिए आपने अपना दल का नाम रखा आम आदमी पार्टी। 

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
29/Apr/2024

Chhattisgarh उप अभियंता बर्खास्त: CEO ने जारी किया आदेश,इस लापरवाही पर बड़ा एक्शन,सब इंजीनियर की सेवा समाप्त,आदेश जारी...जानिए मामला...

29/Apr/2024

CG- जज ट्रांसफर BREAKING : हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, जजों के तबादले, इन जिलों के बदले गए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी…...

29/Apr/2024

CG - छात्र की मौत : नहर में मिली छात्र की लाश, कल शाम से था लापता, जताई जा रही ये आशंका, जांच में जुटी पुलिस….

29/Apr/2024

CG - चाईल्ड पोर्नोग्राॅफी मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, बच्चों के अश्लील वीडियो-फोटो अपलोड करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे......

29/Apr/2024

CG Naxalites Surrender : पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, खून-खराबा छोड़ 23 माओवादियों ने डाले हथियार, लोकतंत्र और संविधान में जताया विश्वास.....