Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: बुजुर्गों को हर महीने 9250 रुपए तक पेंशन देगी ये सरकारी स्‍कीम, 31 मार्च से पहले करना होगा आवेदन, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल्स....

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana :

 

नया भारत डेस्क : कहा जाता है कि बुढ़ापे में पैसा सबसे बड़ा सहारा होता है ! अगर आप वरिष्ठ नागरिक की कैटेगरी में आते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम हैं. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana- PMVVY) में हिस्सा लेने के लिए आपके पास सिर्फ 3 महीने का समय बचा है. केंद्र सरकार की पेंशन योजना है. जिसे भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation -LIC) की ओर से जारी की जाती है. इसमें सालाना 7.4 फीसदी की दर ब्याज मिल रही है. अगर बजट 2023 में इस योजना को आगे बढ़ाने का नहीं लिया गया तो 31 मार्च 2023 के बाद इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं. (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 60 साल की उम्र पार कर चुके नागरिकों के लिए है। इसमें निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को मंथली पेंशन की गारंटी मिलती है। कोई भी वरिष्‍ठ नागरिक इस स्‍कीम में निवेश करके हर महीने 9,250 रुपये तक की पेंशन हासिल कर सकते हैं।

निवेश के हिसाब से पेंशन

खबरें और भी

 

6sxrgo

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में न्‍यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 9250 रुपए तक मासिक पेंशन ली जा सकती है. आपको कितनी पेंशन मिलेगी, ये आपके निवेश पर निर्भर करता है. स्‍कीम में अधिकतम 15 लाख रुपए तक निवेश किए जा सकते हैं. अगर आप 1.50 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको मासिक रूप से 1000 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं, वहीं 15 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 9,250 रुपए पेंशन के तौर पर मिलते हैं. अगर पति और पत्‍नी दोनों मिलकर 15-15 लाख रुपए का निवेश करें तो आप 18,500 रुपए तक भी प्राप्‍त कर सकते हैं. (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

18,500 रुपए पेंशन की कैलकुलेशन 

मौजूदा समय में PMVVY में वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.4 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. अगर आप इस स्‍कीम में 15 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो 7.4 फीसदी के सालाना ब्‍याज के हिसाब से आपको कुल 1,11,000 रुपए मिलेंगे. अगर आप इस रकम को 12 हिस्‍सों में बांटें तो कुल 9,250 रुपए बनेंगे. इस तरह आपको हर महीने 9,250 रुपए पेंशन के तौर पर मिलेंगे. वहीं अगर पति और पत्‍नी 15-15 लाख रुपए यानी कुल 30 लाख रुपए निवेश करते हैं तो दोनों को अलग-अलग 9,250 रुपए यानी दोनों को कुल मिलाकर 18,500 रुपए पेंशन के तौर पर प्राप्‍त होंगे. (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 60 या इससे अधिक उम्र का कोई भी व्‍यक्ति निवेश कर सकता है. निवेश करने के बाद आप 10 सालों तक पेंशन का लाभ ले सकते हैं. 10 साल बाद पेंशन के अंतिम भुगतान के साथ निवेशित राशि को लौटा दिया जाता है. लेकिन आप अगर चाहें तो इस योजना के शुरू होने के बाद 10 साल से पहले कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. इसमें पेंशन प्राप्‍त करने के लिए आपको मासिक,‍ तिमाही, छमाही और सालाना का भी विकल्‍प दिया जाता है. आप अपनी स्‍वेच्‍छा से इस विकल्‍प को चुन सकते हैं. (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

आवेदन का तरीका

योजना के लिए आवेदन करने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्‍लाई करना होगा. आप चाहें तो ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. पेंशन की पहली किस्‍त आपके निवेश करने के एक महीने, तीन महीने, छह महीने या एक साल बाद मिलेगी. (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
29/Mar/2024

Income Tax Rules Change: टैक्सपेयर्स ध्यान दें! 01 अप्रैल 2024 से बदल जाएंगे इनकम टैक्स के ये बड़े नियम, यहां जानें डिटेल्स...

29/Mar/2024

CG - डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंतर्कलह पर जारी किया बयान, PCC चीफ दीपक बैज को लेकर कही ये बड़ी बात....

29/Mar/2024

BREAKING NEWS : लोक सभा चुनाव को लेकर अरुण वोरा ने दिया बड़ा बयान

29/Mar/2024

OPS vs NPS : केंद्रीय कर्मचारियों की नेशनल पेंशन स्कीम में बड़ा बदलाव, अब इतनी मिलेगी पेंशन....

29/Mar/2024

Income Tax New Rules : इनकम टैक्स विभाग ने जारी किया नया नियम! पत्नी को राशन पानी के पैसे देने पर कितना लगेगा टैक्स, जानिये इनकम टैक्स के ये सारे नियम....