नयाभारत डेस्क। शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें आरोपी धीरेन्द्र पटेल पिता भगत राम पटेल उम्र 26 साल निवासी किसान परसदा थाना मस्तुरी द्वारा 2 वर्षों से लगातार शादी करने का झांसा देकर पीड़िता से दैहिक शोषण करने आरोप लगाया।
रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1643/2024, धारा 376, भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी धीरेन्द्र पटेल पिता भगत राम पटेल उम्र 26 साल निवासी किसान परसदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) को पकड़ कर पुछताछ करने पर पीड़िता से शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।