बिग CG न्यूज: दो जिलों में ताबड़तोड़ कार्यवाही.... हाईप्रोफाइल जिले में 18 TI/SI की टीम ने कबाड़ियों के यहां मारे छापे.... 20 ठिकानों पर दबिश से लाखों का माल बरामद.... न्यायधानी में 14 लाख से अधिक का कबाड़ जप्त......

दुर्ग/बिलासपुर 24 जुलाई 2021। दुर्ग पुलिस के द्वारा ज़िले में संचालित कबाड़ के गोदामो पर कार्यवाही की गई है। अवैध कबाड़ के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का भी अभियान जारी जारी है। बिलासपुर में पुलिस ने 14 लाख से अधिक क़ीमत का कबाड़ बरामद किया है। दुर्ग में टीआई और एसआई के नेतृत्व वाली अठारह टीमों ने ताबड़तोड़ छापे मारी कर अवैध रूप से संचालित कबाड़ियों पर कार्यवाही की और लाखों का कबाड़ जप्त किया है। 

 

 अवैध कबाड़ के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का अभियान जारी

 

 

6sxrgo

बिलासपुर पुलिस ने कवर्धा और बेमेतरा जिला से चोरी हुई वाहन चोर सहित पकड़ी है। चोरी किए गए वाहनों को कबाड़ का सामान बेचने में उपयोग किया जा रहा था। 10 टन से अधिक का कबाड़ जप्त किया गया है। 14 लाख से अधिक की संपत्ति बरामद किया गया है। 

 

पुलिस अफसरों के नेतृत्व में थाना प्रभारी तखतपुर की टीम के द्वारा संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी । इस दौरान अशोक श्रीवास नामक संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की वह लिफ्ट लेकर कवर्धा बेमेतरा जाता है और उधर से मौका पाकर चार पहिया वाहनों को चोरी कर तखतपुर लाता है । तखतपुर में चोरी लाए वाहनों को कबाड़ी हैदर अली एवं मोहम्मद अजहर के साथ मिलकर वाहनों को कटिंग करें कबाड़ के रूप में बेचता है । इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा उनके निर्देशन में तखतपुर पुलिस टीम द्वारा कबाड़ियों के गोदाम बेलसरी और लिदरी में रेड कार्रवाई की गई । 

 


जिसमें मौके पर कटिंग हालत में रखे ट्रक का कबाड़ तथा भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के वाहनों के पार्ट्स इंजन, स्क्रैप लोहे के अन्य सामग्री बेंच इलेक्ट्रिक एलुमिनियम , तार बरामद हुआ है । कुल कबाड़ लगभग 10 टन किमती लगभग ₹400000 एवं दो पिक अप कीमती लगभग 1000000 रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त किया । मामले में आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा जाता है। आरोपियों में अशोक श्रीवास पिता पंचराम 27 वर्ष कलेजपारा तखतपुर, हैदर अली पिता स्व.सहाबुद्दीन 24 वर्ष तखतपुर और अज़हर पिता सहाबुद्दीन 32 वर्ष तखतपुर शामिल है। 

 


 दुर्ग पुलिस के द्वारा ज़िले संचालित कबाड़ के गोदामो पर कार्यवाही

 

 
18 निरीक्षकों/उप निरीक्षक की टीम के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही की गई। 20 कबाड़ियो के ठिकानों पर दबिश दी गई। लाखों का माल बरामद किया गया है। कबाड़ गोदामों की तलाशी के दौरान पूछताछ पर कोई दस्तावेज/संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया गया। चोरी का होने के संदेह पर 41(1+4) 379 के तहत कार्यवाही की गई। 

 

दुर्ग पुलिस की 18 टीमों के द्वारा जिनका नेतृत्व निरीक्षक/उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी कर रहे थे। शहर में अवैध रूप से संचालित कुल 20 से अधिक कबाड़ी के कबाड़ गोदामों पर 18 निरीक्षकों/उप निरीक्षक के नेतृत्व में कुल 50 से अधिक पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें दुर्ग एवं भिलाई क्षेत्र के कबाड़ व्यवसायीयों पर कार्रवाई किया गया। 

 
दुर्ग भिलाई क्षेत्र के कबाड़ व्यवसायीयों पर कार्यवाही का विवरण - 

 

️आरोपी हमीद खोखर जेवरा सिरसा के कबाड़ खाने में छापेमारी पर शब्बीर अहमद के पास से लोहे का स्क्रैप आदि सामान पाया गया। जिस पर 41(1+4)जा.फौ. 379 के तहत कार्यवाही की गई। ️आरोपी साकिर कबाड़ी केलाबाड़ी दुर्ग के पास से लोहे का एंगल, छड, पाइप, लोहे की बैलगाड़ी का पहिया आदि सामान कुल 6 क्विंटल जप्त कर धारा 41(1+4) जा.फौ. 379  के तहत कार्यवाही की गई।

 

️आरोपी ललित कबाड़ी के कबाड़ खाने जामुल एवं वैशाली नगर पर छापेमारी पर लोहे की पट्टी 50 टन गाड़ियों का इंजन, फोर व्हीलर गाड़ियां, गैस कटर, वेल्डिंग मशीन ₹100000 नगद लगभग 100 टन माल बरामद कर आरोपी ललित के विरुद्ध धारा 41(1+4) जा.फौ. 379  के तहत कार्यवाही की गई। ️आरोपी पाल कबाड़ी जामुल के गोडाउन पर छापे मार कार्यवाही करते हुए  7 क्विंटल कबाड़ जप्त कर 41(1+4) जा.फौ. 379 के तहत कार्यवाही की गई।

 


️आरोपी अजय ठाकुर कबाड़ी पुरानी भिलाई के गोडाउन से कुल 10 टन आयरन स्क्रैप कबाड़ पाया गया जिस पर अजय सिंह ठाकुर के ऊपर धारा41(1+4) जा.फौ. 379 के तहत कार्यवाही की गई। ️आरोपी सितारे कबाड़ी सुपेला के गोडाउन से लोहे की सिल्ली, एंगल, चैनल, लोहे के विभिन्न प्रकार के टुकड़े आदि कुल 4 टन वजनी कीमती 14 लाख 70 हजार रुपए जप्त कर मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे के विरुद्ध धारा41(1+4) जा.फौ. 379 के तहत कार्यवाही की गई।


  ️ 
इसके अलावा आरोपी अनिल टंडन निवासी दुर्ग, पुलिस कबाड़ी सुपेला, रंजीत कबाड़ी छावनी, अनिल राय कबाड़ी भिलाई 3 के पास से अवैध रूप से कबाड़ का सामान जप्त कर इन के विरुद्ध धारा 41(1+4) 102 जा. फौ. के तहत कार्यवाही की गई।️ कुछ अन्य कबाड़ी जैसे सोनी कबाड़ी दुर्ग,शिव कबाड़ी, भागवत कबाड़ी, जेठु कबाड़ी, अजमत कबाड़ी सुखचैन कबाड़ी, सुरेश पांडे छावनी, भाचा कबाड़ी , नदीम कबाड़ी दुर्ग के गोडाउन में ताला बंद पाए जाने पर सीलबंद कार्रवाई कर नोटिस जारी कर पंचनामा कार्रवाई प्रथक से कार्रवाई किया गया।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

राजनादगांव लोकसभा : कांग्रेस पार्टी का पैसा जप्‍त ! बांटने लाये थे रकम, दुर्ग निवासी से पुलिस कर रही पूछताछ.....

25/Apr/2024

CG-छुट्टी ब्रेकिंग : सार्वजनिक व समान्य अवकाश घोषित,जानिए कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी...

25/Apr/2024

CG - थाना प्रभारी-ASI सस्पेंड : दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई…थाना प्रभारी और ASI को किया गया सस्पेंड...ये है गंभीर आरोप….

25/Apr/2024

CG - Mahadev App : चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी की EOW को मिली रिमांड, पूछताछ में खुल सकते हैं कई बड़े राज.....

25/Apr/2024

CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कह दी ये बड़ी बात, बोले - भूपेश को वोट देना मतलब.....