काम की खबर:कल से बदल जाएंगे रोजमर्रा से जुड़े ये नियम.... आम आदमी पर होगा सीधा असर.... RBI का नया नियम....कल से बदल जाएगा सैलरी, पेंशन और EMI का रूल.... ये होगा बड़ा फायदा....

डेस्क। 1 अगस्त से आपके जीवन से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है। ICICI बैंक और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नियमों को बदलने वाला है। इसके अलावा 1 अगस्त से रसोई गैस की नई कीमतें भी जारी होंगी, इसका सीधा असर आपकी घर के बजट पर पड़ता है। आम आदमी जो पहले से ही महंगाई की मार से परेशान है, उसके ऊपर मंहगाई का एक और तड़का लगने जा रहा है। 1 अगस्त से नकद निकासी और चेक बुक के नियम बदलने जा रहे हैं, जो और महंगे हो जाएंगे।

सिलेंडर की नई कीमतें होंगी जारी

1 अगस्त से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव आ जाएगा। हर महीने की पहली तारीख को घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें तय की जाती हैं।

1 अगस्त से बैंक हॉलिडे पर मिलेगी सैलेरी

2021 से रविवार या कोई दूसरा बैंक हॉलिडे होने पर भी आपकी सैलरी, पेंशन, डिविडेंड और इंटरेस्ट का पेमेंट नहीं रुकेगा, यानी तय डेट पर ही सैलरी और पेंशन का भुगतान हो जाएगा। दरअसल, रिजर्व बैंक ने ऐलान किया है कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगा। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित NACH के माध्यम से बल्क पेमेंट जैसे सैलरी, पेंशन, ब्याज, डिविडेंड आदि की भुगतान होता है। 1 अगस्त से NACH की सुविधा 7 दिन 24 घंटे मिलने से कंपनियां सैलरी कभी भी ट्रांसफर कर सकेंगी।

ICICI Bank के बदल जाएंगे ये नियम

दरअसल, देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक 1 अगस्त से कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। 1 अगस्त से बैंक के एटीएम से कैश निकालना महंगा होने वाला है। साथ ही चेकबुक के नियमों में भी बदलाव होने वाला है। ICICI की ओर से अपने ग्राहकों को 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सर्विस दी जाती है। 4 बार पैसा निकालने के बाद आपको चार्ज देना होगा। रेगुलर सेविंग अकाउंट के लिए ICICI Bank हर महीने 4 कैश ट्रांजैक्शन फ्री देता है। फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये देने होंगे।

>> अगस्त से ICICI Bank के ग्राहक अपनी होम ब्रांच से एक लाख रुपये प्रति निकाल सकते हैं।

 

>> इससे ज्यादा होने पर 5 रुपये प्रति 1,000 पर देना होगा।

>> होम ब्रांच के अलावा दूसरी ब्रांच से पैसा निकालने पर प्रतिदिन 25,000 रुपये तक कैश निकालने पर चार्ज नहीं है।

 

>> उसके बाद 1000 रुपये निकालने पर 5 रुपये देना होगा।

चेकबुक पर लगेगा इतना चार्ज

>> 25 पेज की चेकबुक फ्री होगी।

>> इसके बाद में आपको 20 रुपये प्रति 10 पन्नों की अतिरिक्त चेकबुक के लिए देना होगा।

RBI का नया नियम, 1 अगस्त से बदल जाएगा सैलरी, पेंशन और EMI का रूल

 

कामकाजी दिन के अलावा भी सैलरी, पेंशन और ईएमआई के काम हो सकेंगे। रिजर्व बैंक RBI ने इसके लिए नेशनल ऑटोमेटेड क्लीरिंग हाउस NACH का नियम बदल दिया है। अब आपको वर्किंग डे का इंतजार नहीं करना होगा जिस दिन आपके खाते में सैलरी आती है। अब यह सुविधा हफ्ते के सातों दिन मिलेगी। अभी यह सर्विस सोमवार से शुक्रवार तक मिलती है जब बैंक खुले रहते हैं। जून महीने में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने क्रेडिट पॉलिसी रिव्यू के दौरान इस NACH सिस्टम के नए नियम का ऐलान किया था। 

 

उन्होंने कहा था कि रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के तहत ग्राहकों को चौबीसों घंटे और सातों दिन सेवा देने के लिए एनएसीएच को हफ्ते हर सभी दिन जारी रखा जाएगा। अभी यह सिस्टम बैंकों के वर्किंग डे पर ही यानी कि सोमवार से शनिवार तक ही काम करता है। एनएसीएच का नया नियम 1 अगस्त, 2021 से शुरू हो जाएगा। 

क्या होगा असर

एनएसीएच एक बल्क पेमेंट सिस्टम है जिसमें एक साथ कई लोगों को सैलरी या पेंशन दी जाती है। इस सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया NPCI चलाता है। सरकारी संस्थान एनपीसीआई कई तरह के क्रेडिट ट्रांसफर का भी करता है। जैसे डिविडेंड, ब्याज, सैलरी और पेंशन के काम। इसके अलावा बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल, लोन की ईएमआई, म्यूचुअल फंड में निवेश, इंश्योरेंस प्रीमियम के बीमा के भुगतान जैसे काम भी एनएसीएच के तहत आते हैं। अब तक ये सभी काम बैंकों के वर्किंग डे पर ही होते रहे हैं। लेकिन अब आपको सोमवार से शुक्रवार तक का इंतजार नहीं करना होगा। अब ये सभी काम वीकेंड या शनिवार-रविवार को भी कराए जा सकेंगे। इससे लोगों को कई सहूलियतें मिल जाया करेंगी।

हर दिन होगा ट्रांजेक्शन

RBI ने कहा है कि NACH डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के रूप में बहुत ही महत्वपूर्ण डिजिटल मोड बनकर उभरा है। इसके तहत लोग घंटों का काम अब सेंकेंड में कर लेते हैं। पहले जो काम बैंक की ब्रांच या सरकारी दफ्तरों में जाकर करना होता था, अब वे काम घर बैठे चुटकियों में हो जाते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल फोन या अपना कंप्यूटर इस्तेमाल में लेना होता है। मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग से बड़े-बड़े काम आसानी से हो जाते हैं।

इसी तरह एनसीएच डीबीटी के तहत लाभार्थियों के खाते में सीधा पैसे पहुंचाने के लिए सबसे सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। इधर बटन दबाया और उधर लाखों लोगों के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। कोरोना काल में सरकार ने इसकी पूरी मदद ली है। यहां तक कि किसानों के खाते में भी पैसे तेजी से भेज दिए जाते हैं। अब तक NACH सर्विस का लाभ सोमवार से शुक्रवार तक मिलता था, लेकिन रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद अब इसे 1 अगस्त से हफ्ते के हर दिन लिया जा सकेगा।

ECS से कैसे अलग है एनएसीएच

सैलरी आदि देने का काम इलेक्ट्रॉनिक क्लीरिंग सिस्टम के जरिये भी होता है। लेकिन अब इसके स्थान पर एनएसीएच काम करेगा। एनएससीएच एक तरह से ईसीएस का उन्नत रूप या टेक्नोलॉजी है। यह ईसीएस से ज्यादा तेज और प्रेजेंटेशन के साथ पेमेंट का भुगतान करने में सक्षम है। एनएसीएच डेबिट और एनएसीएच क्रेडिट के जरिये एक साथ काम होंगे। डेबिट से बिल पेमेंट का काम होगा जबकि क्रेडिट से सैलरी, डिविडेंड और ब्याज बांटने का काम किया जाएगा।

 

6sxrgo



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
19/Apr/2024

आज का राशिफल: इन राशि के जातकों को शुक्रवार को मिल सकती है अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन...

18/Apr/2024

भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर मंदिर प्रांगण सहित अन्य जगहों पर मंगलसूत्र चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन पेकेटमार चोरों को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल।

18/Apr/2024

एनएच जुनाडीह में नलचेम्बर बाउंड्री वॉल तोड़ते गढ्ढे में गिरी कार बाल बाल बचे सवार

18/Apr/2024

CG Mahtari Vandan Yojana : महतारियों के लिए Good News, महतारी वंदन योजना को लेकर CM विष्णुदेव ने कही ये बात….

18/Apr/2024

भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबे भक्त:उत्साह और आस्था के बीच राम नवमी को निकली बेलरगांव भव्य शोभायात्रा...राम भक्तो की उमड़ी भीड़...जगह-जगह हुआ स्वागत...