Salary Hike : संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके वेतन में बढ़ोतरी की गई है। इसका सीधा सीधा लाभ 5000 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा।
5 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अपने अंतर्गत कार्यरत 5000 कर्मचारियों के मासिक वेतन में वृद्धि के आदेश जारी किया है।
NHM के लिए वेतन वृद्धिअलग-अलग श्रेणी में की गई है। जिसमें अलग-अलग श्रेणियां के लिए 7, 11 और 15% के हिसाब से उनके वेतन में बढ़ोतरी की गई है। संविदा कर्मचारी संगठन द्वारा वेतन में होने वाली बढ़ोतरी के लिए सरकार को धन्यवाद दिया गया है।
कर्मचारियों के मासिक वेतन में बढ़ोतरी
उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के मासिक वेतन के वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए है।
इस मामले में सहायक निदेशक अर्चना ओझा ने सभी जनपद के जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य, सचिव को एनएचएम के कर्मचारियों के मासिक वेतन में बढ़ोतरी के संबंध में आदेश जारी किए हैं।
वेतन में 15% की बढ़ोतरी का निर्णय
इस आदेश के जारी होने के साथ ही 25000 तक मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 7% की बढ़ोतरी की गई है।
20000 तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों के वेतन को 11% से बढ़ाया गया है। 15000 तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 15% की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है।
सरकार के इस निर्णय के साथ ही कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा देखा जाएगा। इसके साथ ही उनकी सैलरी बढ़कर 30000 रुपए तक हो सकती है।