CG:छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याणकारी - महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना में धांधली... साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत माटरा के आश्रित ग्राम खपरीलोधी में गोबर घोटाला

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा साजा :साजा :बेमेतरा जिले में हर तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार अभी राज्य सरकार के  महत्वाकांक्षी योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार ऐसा ही मामला पंचायत मंत्री के क्षेत्र साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत माटरा के आश्रित  ग्राम खपरीलोधी में गोबर घोटाला का मामला सामने आया है

में छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याणकारी - महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक  गोकुल वर्मा का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार देखने को मिला है। रोजगार सहायक द्वारा आदर्श ग्राम गौठन खपरीलोधी में गोबर खरीदी किया जाता है , गोबर खरीदी के चलते रोजगार सहायक द्वारा अपने माँ -पिताजी एवं अपनें चाचा के नाम पर हजारों रुपयों का गोबर फर्जी तरिके उनसबके खातों में राशि हस्तांतरण कर गबन का कार्य किया जाने का असफल प्रयास किया गया। साथ ही ग्राम के पूर्व चरवाहा भुवनेश्वर प्रभा यादव का गोबर , गोबर खरीदी के सुरुवात में राशि किसी दुसरे के खाते में डालने का आरोप लगाया गया था , साथ ही अब भी इन लोगों का गोबर का राशि नही दिया गया है। उनके साथ ही ग्राम के बहुत सारे लोगों से बात करने पर पता लगा है कि अभी भी बहुत सारे गौपालकों का राशि हस्तांतरण ही नही किया गया है। जहाँ  गाँव के गौपालकों का राशि हस्तांतरण ही नही किया है वैसे रोजगार सहायक गोकुल वर्मा द्वारा अपने परिवार के माँ- पिता एवं चाचा के खातों पर झुठा गोबर खरिद कर उनके खातों पर लाखों रुपय का फर्जी राशि हस्तांतरण कर गबन करने का असफल प्रयास किया गया है।  उच्च अधिकारियों को इस बात का ज्ञात होने पर रोजगार सहायक के माँ एवं चाचा के खातों को होल्ड कराया गया है। उच्च अधिकारी को इस विषय पर पुछा गया तो उनके द्वारा इस फर्जी वाले पर पल्ला झाड़ रोजगार सहायता को बर्खास्त ना कर बचाने का असफल प्रयास किया जा राहा है। इन सब बातों का ग्राम के लोगों एवं गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों नें कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री रविंद्र चौबे एवं जिला कलेक्टर एवं जिला सीओ को शिकायत कर प्रदर्शन करने कि बात कहकर जनपद पंचायत सीओ मैडम के समझ अपनी बात रख कर आये है। आप सबको सबा दे यह रोजगार सहायक पहले भी अपने परिवार के लोगों को बार बार शासन के योजनाओं का फर्जी तरिके लाभ दिलाया गया है। 

*ग्राम के लोगो में रोजगार सहायक के प्रति भारी आक्रोश* 

 

6sxrgo

ग्राम के लोगों में शासन के महत्वाकांक्षी गौपालकों के लिए वरदान साबित हो रही , गौधन न्याय योजना में फर्जी वादा कर शासन के योजनाओं को धुमिल करने का बार-बार असफल प्रयाद किया जा रहे है साथी अपने परिवार को लोगों को शासन के योजनाओं का लाभ दिलाने का महत्वपूर्ण ठेका लिया गया है , ग्राम के लोगों को इस व्यक्ति द्वारा जानकारी ना देना साथी ही ग्राम के लोगों के साथ उचित व्यवहारपूर्वक बात ना करना इन सब बाते से गाँव वाले पहले भी आक्रोश व्यक्त करते आए है , अब शासन के गौधन योजना पर फर्जी वाड़ा कर लाखो रुपय का गबन करने का असफल प्रयास करने पर लोगों द्वारा जनपद पंचायत के सीओ मैडम से बर्खास्त करने का मा़ग किया गया है। साथ ग्राम के लोगो द्वारा मैडम द्वारा बर्खास्त ना करने पर जिला कलेक्टर एवं जिला सीईओ से शिकायत कि बात कही है।

======
CEO
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और ऐसा हो रहा है यहां बहुत गलत है में जनपद पंचायत सीईओ से जानकारी लेती हु और जांच करवाती हु ,जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल कार्रवाई के लिए आदेश जारी होगा


लीना मंडावी सीईओ जिला पंचायत बेमेतता



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
20/Apr/2024

कवर्धा मेडिकल कॉलेज के जल्द शुरू करने के लिए उप मुख्यमंत्री शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, अहर्ता पूरी करने कोविड केयर सेन्टर को 100 बेड अस्पताल में अपग्रेड करने का दिया सुझाव।

20/Apr/2024

CG - खदान में 2 की मौत : SECL के खदान में डूबने से दो कर्मचारियों की मौत, ऐसे हुए हादसे के शिकार, प्रबंधन पर लगे ये आरोप....

20/Apr/2024

CG:स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा के कक्षा एलकेजी के 5 वर्षीय छात्र आरुष रंजीत बने "सुपर टैलेंटेड किड"...कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा आरुष रंजीत को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया

20/Apr/2024

RAIPUR NEWS : स्वधाम में हुआ स्किन केयर एवं मेकअप कार्यशाला का भव्य आयोजन

20/Apr/2024

Women Viral News: लोगों से खचाखच भरी बस में बिकिनी पहनकर घुसी महिला, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गयी आँखे, देखें विडियो...