भ्रष्टाचार:देवकर नगर पंचायत गौरव पथ में घटिया निर्माण करवाने के चलते सरकार का पैसा गया पानी में, जिम्मेदार अधिकारियों पर आखिर कार्यवाही कब

नगर पंचायत देवकर में बना गौरव पथ महज 2 महीने में ही अपना दम तोड़ दिया

संजू जैन :7000885784
बेमेतरा: नगर पंचायत देवकर द्वारा विगत 2 माह पहले गौरव पथ का निर्माण कराया गया है ।लेकिन महज 2 महीने में ही गौरव पथ का कहीं अता पता नहीं, गौरव पथ में बड़े-बड़े गड्ढे एवं सड़क पूरी तरीके से उखड़ गए 
विगत दिनों प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था , साथ ही साथ भाजपा के नेता प्रतिपक्ष मनोज शर्मा ले भी अपने साथियों के साथ इसकी  जांच के लिए नगर पंचायत सीएमओ को ज्ञापन देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है , 

लेकिन अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही क्यों नहीं की गई सोचने वाली बात है ।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत देवकर  अभियंता के अपरिपक्वता एवं लापरवाही के चलते सरकार को 75 लाख का चूना लगा दिया गया ।
नगर पंचायत द्वारा विगत 2 वर्ष से लंबित गौरव पथ का निर्माण विगत 3 माह पहले ही कराया था । जो कि देखते ही देखते महज दो माह में ही अपना दम तोड़ दिया ,  

खबरें और भी

 

6sxrgo

बता दें कि नगर पंचायत द्वारा बनाया गया गौरव पथ आज की स्थिति में पूरी तरह जमींदोज हो गई है ।  । सड़क की हालत इतनी बदतर हो चुकी हैं कि, उक्त सड़क पर चलना दुश्वार हो चुका है, धूल की इतनी गुबार जिससे वार्ड वाशी हलाकन  हो चुके है ,गौरव पथ सड़क निर्माण से पहले भी इसकी स्थिति जैसी थी आज उस स्थिति में वही खड़ी नजर आ रही है। उस दिन वार्ड वासियों के आक्रोश के चलते एवं आत्मदाह की चेतावनी के बाद  ्आनन-फानन में रोड निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई । नगर पंचायत देवकर के अभियंता के बनाए गए एस्टीमेट के आधार पर रोड का निर्माण किया गया ,  इस गौरव का निर्माण 10 से 12 टन भार के हिसाब से बनवाया गया, जबकि इस रोड में 40 से 50 टन भार की गाड़ियां निरंतर चलती रहती है । साथ ही साथ सड़क के दोनों  किनारे पर नाली का निर्माण किया जाना था, जो कि नहीं कराया  गया, सड़क को जहां एक ओर से कुछ दूर डबल बनाया गया , वही काफी दूर सिंगल ले जाकर छोड़ दिया गया, बारिश के पानी के भराव के चलते सड़क को काफी नुकसान पहुंचा, नगर पंचायत देवकर द्वारा अदूरदर्शिता एवं आनन-फानन में सड़क का निर्माण करा दिया गया । ठेकेदार की बात माने तो उन्होंने पंचायत को पत्र के माध्यम से इस बात को अवगत कराने की कोशिश की गई  नगर पंचायत के द्वारा उनकी बातों को अनदेखा करते हुए सड़क निर्माण करा दिया गया ।
सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण कराया जाना था , जिस नगर पंचायत के द्वारा नहीं कराया गया । सड़क नगर पंचायत की लापरवाही के चलते पूरी तरीके से महज 2 महीने में दम तोड़ चुकी है । आज फिर उस गौरव पथ में बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं आज फिर इस गौरव पथ में धूल के गुबार से वार्ड वासी परेशान नजर आ रहे ।
आज फिर एक बार नगर पंचायत पहुंचकर वार्ड वासी ने ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उक्त रोड के निर्माण पूर्ण गुणवत्ता पूर्वक  जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की गई  है ।
साथ ही साथ अदूरदर्शिता पूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग नगर वासियों के द्वारा की जा रही है । लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भी और शासन को इतना बड़ा नुकसान पहुंचाने के बावजूद नगर पंचायत में बैठे इन अधिकारियों पर आखिर सरकार कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है ??
जिस अभियंता के लापरवाही के चलते सरकार को 75 लाख की हानी महज 2 महीने में पहुंचाई गई । नगर के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिनके मौजूदगी में सड़क का निर्माण हुआ, उनके विरुद्ध क्यों कार्यवाही नहीं की जा रही है, अपने आप में सरकार की एवं प्रशासन की लचर व्यवस्था की आइना दिखा रही है, क्यों इन दोषी अधिकारियों से इस पूरी राशि वसूली कर उन्हें क्यों ना न बर्खास्त  किया जाय  ?? नगर वासियों का एक बार फिर कहना है की अगर गौरव पथ का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक जल्द से जल्द नहीं कराई गई , तो रहवासियों के द्वारा एवं नगर वासियों के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम जैसे प्रदर्शन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता 
वही नगर पंचायत द्वारा में बैठक लेकर गौरव पथ को पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपने की तैयारी की जा रही है ।
लेकिन इस सड़क में की गई लाखों की बर्बादी का हिसाब आखिर देगा कौन ??

मै छुट्टी में हु ठेकेदार को नोटिस दे चुके हैं। आगे मैं देवकर आने पर बता पाऊंगा।

कोमल ठाकुर
सीएमओ, नगर पंचायत देवकर

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

राजनादगांव लोकसभा : कांग्रेस पार्टी का पैसा जप्‍त ! बांटने लाये थे रकम, दुर्ग निवासी से पुलिस कर रही पूछताछ.....

25/Apr/2024

CG-छुट्टी ब्रेकिंग : सार्वजनिक व समान्य अवकाश घोषित,जानिए कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी...

25/Apr/2024

CG - थाना प्रभारी-ASI सस्पेंड : दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई…थाना प्रभारी और ASI को किया गया सस्पेंड...ये है गंभीर आरोप….

25/Apr/2024

CG - Mahadev App : चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी की EOW को मिली रिमांड, पूछताछ में खुल सकते हैं कई बड़े राज.....

25/Apr/2024

CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कह दी ये बड़ी बात, बोले - भूपेश को वोट देना मतलब.....