केशडबरी के आश्रित ग्राम बोतका में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा,ग्राम बोतका के 05 युवक कांग्रेस में शामिल हुए

संजू जैन :7000885784
बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने गांव के माता देवाला शीतला मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर नवनिर्मित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख का फीता काट लोकार्पण किए साथ ही सुगम सड़क योजना अंतर्गत मनियारी बोतका मार्ग से बोतका पहुंच मार्ग 20 लाख रुपए का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए.


इस अवसर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा की सावन के पवित्र महीने में बेमेतरा विधानाभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोतका में विभिन्न विकास कार्यों का आज भूमिपूजन एव लोकार्पण का भव्य कार्यक्रम रखा गया है विकास की दिशा में आज बोतका एक और कदम आगे बड़ा है ग्राम बोतका में विकास का अपार संभावना है,पूर्व में बोतका आना हुआ था तो उस में आबादी पारा में सीसी रोड़ निर्माण की मांग किया था जिसके लिए 2.60 लाख रूपये की स्वीकृति मिला था आज वह रोड़ बढ़िया बनकर तैयार है,साथ ही एक बड़ी रोड़ की मांग लंबे अरसे से किया जा रहा था उसके लिए प्रदेश सरकार की योजना सुगम सड़क योजना अंतर्गत मनियारी बोतका मार्ग से बोतका पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 20 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है जिसका आज भूमि पूजन किया गया

इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, श्मशान घाट,स्कूल भवन, आंगनबाड़ी जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़े हैं, वहां आने-जाने में जनसामान्य को असुविधा होती है। ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा। इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचने में लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी। साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण जिसकी लागत 6.50 लाख है उसका भी आज लोकार्पण किया गया
विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा की किसान और खेती राज्य की असल पूजी है,खेती किसानी और किसानों को सहेजने का जतन कर मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल राज्य के विकास की असल पूंजी को सहेज रहे है, 

खबरें और भी

 

6sxrgo

छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने किसानो को संकट से उबारने के लिए उन्हें सीधे मदद दी है,मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल की किसान हितैषी नीतियों के चलते ढाई सालों के दरमियान खेती किसानी के रकबे और किसानों की संख्या में इजाफा हुआ है प्रदेश की कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानो की सरकार है,जो लगातार किसानो की खुशहाली,समृद्धि,विकास के लिए काम कर रही है,प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए व्यापक ऋण माफी योजना के तहत किसानों के 11हजार करोड़ से अधिक का कर्ज माफ किया केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों से किसानो एव आम नागरिकों के हितों पर हो रहे कुठाघात के चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि उपज मंडी अधिनीयम में संसोधन किसानों के हितों की रक्षा की है,मंडी अधिनियम में संसोधन का प्रस्ताव पारित किया, मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल ने इस संसोधन के जरिये छत्तीसगढ़ में किसानो के साथ अन्याय न होने देने के अपने संकल्प को पूरा किया,
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में 21 मई 2020 को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की और साल भर के भीतर चार किस्तों में पूरी राशि 05 हजार 628 करोड़ रूपये का भुक्तान 18 लाख 45 हजार किसानों के सीधे खाते दिया गया, जो लोग पहले चार किश्तों में राशि देने को लेकर आपत्ती कर रहे थे,उन लोगो ने कोरोना संकट काल को देखते हुए यह कहना शुरू कर दिया था कि खरीफ फसल 2021 में धान बेचने वाले किसानो को राजीव गांधी किसान न्याय योजना ला लाभ नहीं दिया जायेगा,लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूरे मंत्री मंडल के सदस्यों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2021 के लिए बकायदा बजट में 05 हजार 703 करोड़ रूपये का प्रावधान किया और विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजीव गांधी जी के शहादत दिवस पर ठीक पिछली बार की तरह पहली किश्त की राशि 1500 करोड़ रूपये का भुक्तान सीधे किसान साथियों के खाते में किया गया,यह योजना हमारी प्रदेश सरकार की किसान हितैषी सोच को सफा- साफ दर्शाता है,इससे प्रदेश में किसानो की आय बढेगी और आर्थिक रूप से सक्षम बनेगे इस योजना से प्रदेश के किसानों के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ , पूरा देश मे किसी भी प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये नहीं दे रहे है,धान का समर्थन मूल्य अगर कोई दे रहे वो प्रदेश के सरकार भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार दे रहीं है,किसानों के पीड़ा को अच्छे से जानते है समझते है,अन्नदाता किसान दिन रात मेहनत कर अन्न उगाते है,किसानो की पीड़ा को जो सझता है वो प्रदेश की कांग्रेस की सरकार है,मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल का मनना है अगर प्रदेश में किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा तभी प्रदेश मजबूत होगा,वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एव किसानो को शसक्त बनाने हेतु खेती के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है,प्रदेश की आत्मा गांवों में बसती है। ग्रामीण अंचलों की समुचित विकास कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है। उनके विकास को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ में धरसा विकास योजना लागू करने से ग्रामीणों को मूलभूत समस्याओं से छूटकारा मिलेगा जब हम गांव पहुंचते हैं तो ग्रामीण व्यवस्था ऐसा होता है कि गांव का बसाहट पास-पास होता है और एक-दूसरे के घर जाने में असुविधा नहीं होती है। लेकिन जब गांव से अपने खेतों, बाड़ी, कोठार और माता देवालय, तालाब, गौठान और अन्य जाने वाली कच्चे रास्ते को हम धरसा रोड कहते हैं। अधिकतर गांवों में धरसा को विकसित करने की जरूरत है, जिस पर पूरे गांव वालों का जीवन-यापन चलता है। साथ ही ग्रामवासियों की मांग अनुरूप विधायक आशीष छाबड़ा ने शीतला माता मंदिर जीर्णिधार कार्य हेतु विधायक निधि से 03 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है

05 युवक कांग्रेस पार्टी में शामिल

विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम बोतका के 05 युवक  कांग्रेस प्रवेश किये प्रवेश करने वाले युवक रामलाल ठाकुर ,मुकेश ठाकुर गिरधारी साहू रामावतार ठाकुर  गौकरण ठाकुर

इस अवसर पर टी.आर.साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,श्रीमती हीरादेवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,श्रीमती केशर राजेश सोरी सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा, प्रवीण शर्मा,कमल वर्मा,भारत पटेल, संकटमोचन चौबे, भावमोचन चौबे, छत्तन मधुकर,गौरीशंकर शर्मा,सुदर्शन साहू,सहदेव साहू,राजा साहू,योगेश साहू,नोहर देवांगन, रामसीग साहू, गोरेलाल साहू,रामपाल वर्मा,जगदीश वर्मा, शैलेन्द्र चौबे, राजेश चौबे, नीरज चौबे,अंजोरी साहू, रामाअवतार मंडावी,रामलाल ठाकुर,यशपाल साहू,विजय वर्मा,सदाराम साहू,राजू शर्मा,फत्ते पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्तीथ रहे



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
26/Apr/2024

आज मस्तूरी के चिल्हाटी में गरजेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर प्रत्याशी तोखन साहू के लिए मांगेंगे वोट ये नेता भी रहेंगे मौजूद पढ़े पूरी खबर

26/Apr/2024

CG Lok Sabha Elections 2024 : ना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और न ही पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू डाल पाएंगे खुद को वोट, जानिए वजह.....

26/Apr/2024

CGPSC- भर्ती परीक्षा घोटाले में जांच हुई तेज : पीएससी भर्ती मामले में अब CBI की एंट्री, भर्ती प्रक्रिया की होगी जांच, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना......

26/Apr/2024

CG ब्रेकिंग : कांग्रेस की पूर्व विधायक के बंगले में चली गोली, ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत, प्लाटून कमांडर घायल, इलाके में मचा हड़कंप.....

26/Apr/2024

कार्यालय निरीक्षण — दूसरे दिन कलेक्टर ने किया जिला  सहकारी केंद्रीय बैंक कार्यालय का निरीक्षण...