देवकर :भ्रष्ट अधिकारियों एवं खुद को बचाने के लिए डैमेज कंट्रोल में लगी नगर पंचायत अध्यक्ष-*परमेश्वर वर्मा*

संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:ज़िला भाजयुमो अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा ने बताया नगर पंचायत में नवनिर्मित गौरव पथ निर्माण में हुए लाखों के भ्रष्टाचार के खिलाफ कल भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा एवं अन्य उनके संगठनों के द्वारा नगर पंचायत देवकर में, चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है ।


आपको बता दें की नगर पंचायत द्वारा विगत दिनों गौरव पथ का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत 75 लाख के आसपास बताई जा रही है, जिसमें भारी मात्रा में भ्रष्टाचार सामने आ रही ।

नगर पंचायत देवकर के द्वारा बनाया  गया गौरव पथ महज दो माह में ही गड्ढों में तब्दील हो गई है । नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं इंजीनियर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष जंत्री बिहारी साहू की पूरी निगरानी में उक्त गौरव पथ का निर्माण हुआ है ।

खबरें और भी

 

6sxrgo

जिसमें स्टीमेट को पूरी तरीके से दरकिनार करते हुए मनमानी किया गया है । यहां बता दें कि  एस्टीमेट के अनुसार उक्त गौरव पथ की लंबाई 900 मीटर बनाया जाना था, वही गौरव पथ के दोनों ओर सड़क की चौड़ाई 4.5/4.5 दोनो तरफ  रखी जानी थी । जिसमे खाली एक ही ओर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी । वही एस्टीमेट की बात करें तो गौरव पथ के बीचो-बीच 1 मीटर चौड़ाई की डिवाइडर बनाया जाना था । सड़क की ऊंचाई भूतल से 0.85 मीटर प्रस्तावित था वही गौरव पथ के दोनों ओर नाली का निर्माण किया जाना था 

नगर पंचायत इंजीनियर बीआर ठाकुर की माने तो सड़क का  निर्माण 10 से 15 टन भार के हिसाब से बनाया गया है जबकि सच्चाई यह है कि उक्त मार्ग पर रोजाना 40 से 50 टन की गाड़ियां निरंतर चलती रहती है । वही सड़क के डामरीकरण की मोटाई एस्टीमेट में 4 इंच बताई जा रही है जो कि संभवत मौके पर नहीं है ।


इसी बीच *परमेश्वर वर्मा* ने बताया की नगर पंचायत के द्वारा नगर पंचायत में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा एस्टीमेट को दरकिनार करते हुए बेपरवाह तरीके से गौरव पथ का निर्माण करा दिया गया । 
इस मामले में लगातार खबरें प्रकाशित की गई, लेकिन प्रशासन द्वारा नगर पंचायत में बैठे सीएमओ एवं इंजीनियर पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया । वही नगर पंचायत द्वारा ठेकेदार शिवेंद्र चौबे को नोटिस जारी किया गया । 
 आज लाखों की सड़क धूल के गुबार में बदल गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सभी बचते नजर आ रहे हैं ।
कांग्रेस पार्टी आज इन सभी मामलों पर बचाव में उतरते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन सभी बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा बिहारी साहू ने इसे भाजपा द्वारा खोखली वाहवाही लूटने के लिए महज प्रोपेगेंडा बताया 
उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि, लगातार भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के द्वारा विकास के कार्यों में रोड़े हटाने का काम किया जा रहा है ।
पूर्व में वे भी भारतीय जनता पार्टी से चुनकर पार्षद से अध्यक्ष बनी लेकिन भाजपा के द्वारा तब भी इसी प्रकार से विकास के कार्यों में बाधा उत्पन्न किया जा रहा था जिसके चलते उन्होंने रविंद्र चौबे पर विश्वास जाहिर करते हुए कांग्रेस प्रवेश किया ।
कुल मिलाकर देखा जाए तो नगर पंचायत अध्यक्षा अब स्वयं का एवं अपने भ्रष्ट अधिकारियों का बचाव करते नजर आ रही हैं


 इस दौरान युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष *आयुष शर्मा* ने बताया की यह जो विकास कार्य के लिए दिए जाने वाले राशि का दुरुपयोग किया जा रहा ऐसा बर्दाश्त नही किया जाएगा और ऐसे कृत का खुलकर विरोध भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़क में उतरकर लड़ाई करेगी 

इस दौरान भाजपा देवकर पार्षद *मनोज शर्मा* ने बताया की आज पार्षद निधि का पैसा जो राज्य सरकार की सूची में जहाँ खर्च करने के लिए जारी की जाती हैं उसके ख़िलाफ़ दफ़्तर में उस राशि को खर्च किया जा रहा जो जनता उन पार्षदों को जीताकर भेजी है उनके हक़ की राशि को अपने नगरपंचायत के दफ़्तरों को चमकाने में खर्च किया जा रहा है वही जहां एक तरफ़ गरीब परिवार जिनको प्रधानमंत्री आवास दिया जाना चाहिए ना देकर जिनके ज़मीन में डाईवर्ज़न नही है उनको भी नियम के ख़िलाफ़ जाकर आवास दिया जा रहा है 
लेकिन कुंभकरण की नींद में सोए हुए एवम सत्ता के मद में चूर लोग इस मामले में क्या कार्यवाही करती है देखने वाली होगी  ।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
29/Mar/2024

CG PSC ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्‍ट, इतने पदों पर भर्ती की चयन सूची की जारी, यहां देखें रिजल्ट....

29/Mar/2024

WhatsApp Payments: अब सीधे WhatsApp से होगी इंटरनेशनल पेमेंट, बड़े काम का फीचर ला रही कम्पनी, जान लें...

29/Mar/2024

Bank Transaction : इस लिमिट से ज्यादा कैश निकालने पर देना होगा टैक्स, जान लें ये नियम...

29/Mar/2024

Mahatari Vandan scheme : इस दिन आएगी महिलाओं के खाते में राशि

29/Mar/2024

Small Saving Scheme: स्मॉल सेविंग स्कीम पर आया सरकार का फैसला, अगली तिमाही इतना मिलेगा ब्याज....