संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर के टाउन हॉल बेमेतरा में आयोजित महराजा गुहा निषाद राज चौक एवं निषाद समाज सामुदायिक भवन एवं हाईमास्क लाईट निर्माण के भूमिपूजन समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल.
.
सर्वप्रथम भगवान श्रीराम, भक्त गुहा निषाद राज की आरती कर महाराजा भक्त निषाद राज चौक निर्माण 15 लाख, निषाद समाज सामुदायिक भवन निर्माण 15 लाख,स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में हाई मास्क लाईट निर्माण 50.97 लाख रुपए का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज निषाद समाज के भाइयों के लिए यह दिन ऐतिहासिक और स्वर्णिम अवसर है,महाराजा भक्त गुहा निषाद राज चौक का निर्माण कार्य होने जा रहा है,मेरा ऐसा मानना है,पूरे प्रदेश में सबसे पहले नगर पालिका क्षेत्र में चौक की स्थापना हो रही है,हम सभी बेमेतरा जिले वासियों के किए गौरव की बात है,प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के कुशल नेतृत्व के प्रदेश की सरकार समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम कर रही है,सभी समाज के लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिले इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं,सरकार छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य कर रही है,यहॉ कि संस्कृति को पुर्नजीवित कर लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है, प्रदेश सरकार निषाद समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है,शिक्षा, रोजगार से लेकर समाज के परंपरागत मछली पालन के व्यवसाय के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है,मछली पालकों को किसानों की भांति बिजली की सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं,निषाद (केवट) समाज स्वाभिमान के साथ अपनी अलग पहचान बनाए हुए है, परंम्परागत व्यवसाय के अलावा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में समाज मजबूती से आगे बढ़ी है,भगवान श्रीराम के प्रिय सखा भक्त गुहा निषाद राज थे,जिसके कारण आज निषाद समाज भगवान श्रीराम के भक्त हैं,मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए और आने वाली पीढ़ियों को उनकी गौरवगाथा बतानी चाहिए,ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारी सभ्यता और संस्कृति को जान सके निषाद(केवट) समाज भगवान श्री रामचन्द्र के पद चिन्हों पर चलने वाला सहज और सरल समाज है,भक्त गुहा निषाद राज निषाद समाज का आदर्श और गौरव है, जिन्होंने भगवान श्री राम की वनवास के दौरान नदी पार कराकर मदद की है,निषाद समाज के ऊपर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद है, जो समाज को सदैव मिलता रहेगा,समय के साथ निषाद समाज विकास की मुख्यधारा से जुड़कर आगे बढ़ रहा है,प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर समाज के उत्थान के लिए संकल्पित हैं, इस अवसर पर शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, दिलीप निषाद अध्यक्ष जिला निषाद समाज बेमेतरा ने भी सभा को संबोधित किया साथ में पंचु साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा,मनोज शर्मा सभापति, आशीष राम ठाकुर सभापति, धरम वर्मा पार्षद, ललित विश्वकर्मा महामंत्री,राजू साहू पार्षद,अशोक निषाद प्रदेश संगठन सचिव, मिटा नामदेव सभापति, नीतू कोठारी पार्षद, प्रशांत तिवारी एल्डरमैन,चन्द्रप्रकाश शीतलानी एल्डरमैन, रामाअवतार निशाद जनपद सदस्य,नीलेश वैष्णव,जितेंद्र ढीमर,कलेश निषाद,शिवकुमार निषाद,रेवाराम निषाद, मनोज निषाद,बाबूराम निशाद,रामगुलाला निषाद,दुखम निशाद, बुधारू राम निषाद,लीलाराम निषाद,ज्ञानप्रसाद निशाद,तिरिथ राम,रामायण निषाद, हीराधर निषाद, मंतराम निषाद, विदेशीराम निशाद,संतोष निषाद, राजकुमार निषाद,मोहन निषाद सहित बड़ी संख्या में समाजिक पदाधिकारीगण सदस्यगण रहे उपस्थित