संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:एथेनाल प्लांट के विस्थापन के लिए 100 दिनों से शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन के बाद एक बार फिर क्षेत्र के ग्रामीणों ने रांका में 30दिसंबर को महापंचायत बुलाई हैजहां से इस आंदोलन के आगे रणनीति पर प्रस्ताव पारित किया जाना है पथर्रा में चल रहे आंदोलन और इसमें उद्योगपति के इशारे पर पुलिस और प्रशासन द्वारा ग्रामीणों पर बेजा रूप से गंभीर धाराओं पर झूठा केस दायर करने से आम लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है।इस क्षेत्र जनता समझ नहीं पा रही है,आम लोगों की भावनाओं और प्रदूषण कारी प्लांट के विस्थापन के बजाय ग्रामीणों को जेल भेजने पर आमदा है।लेकिन इस समय एथेनाल प्लांट के खिलाफ किसानो में भारी गुस्सा स्पष्ट हैग्रामीणों के आक्रोश आलम ये है कि पथर्र्रा के ग्रामीणों ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बहिष्कार का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है जिसका ज्ञापन शीघ्र जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा।रणनीति को देखते हुए और भी प्रभावित गांव के लोग बहिष्कार का निर्णय ले सकते है।